ब्यूरो चीफ गोविंद मेहरा
आपको बताते चले कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश अध्यक्ष के आह्वान पर राष्ट्रहित व सशस्त्र बलों के मनोबल को तोड़ने वाली अग्नीपथ योजना के विरोध में प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में दिनांक 27 जून 2022 को एकदिवसीय से सत्याग्रह करने का निर्णय लिया है। कमेटी का कहना है कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा घोषित अग्निपथ योजना से सशस्त्र बलों की लंबे समय से चली आ रही परंपरा और लोकाचार को नष्ट करने तथा उनके मनोबल को तोड़ने की कार्यवाही का पूरे देश में व्यापक स्तर पर विरोध हो रहा है।