December 24, 2024 1:24 am

December 24, 2024 1:24 am

BREAKING NEWS : जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में झड़प कई घायल , थाने पंहुचा मामला

ब्यूरो चीफ दिलीप रविदास

बेंगाबाद

प्रखंड के बदवारा पंचायत अंतर्गत पिपरीटांड मैं दो पक्षों में जमीन विवाद को लेकर हुवे झड़प के बाद घायल पक्ष ने बेंगाबाद थाने में आवेदन देकर उचित करवाई की मांग की है। पिपरीटांड निवासी लालो महतो पिता स्व बाबूलाल महतो ने दूसरे पक्ष नकुल महतो पिता स्व बाबूलाल महतो ,झबन महतो पिता स्व बाबूलाल महतो ,रंजीत कुमार वर्मा पिता झबन महतो , टुकनी देवी पति नकुल महतो ,सरिता देवी पति रंजीत कुमार वर्मा पर मारपीट और छिनतई का आरोप लगाते हुवे बेंगाबाद थाना में आवेदन देकर करवाई की मांग की है। आवेदन के आलोक में भाइयो के बिच हुवे बटवारे में जमीन का जो हिस्सा लालो महतो के हिस्से में आया था उस जमीन पर नकुल महतो ट्रेक्टर से हल जुतवा रहा था इस पर लालो महतो ने आपत्ति जताई तो नकुल महतो ने धमकी देते हुवे कहा की तुम्हे यह जमीन नहीं देंगे अगर ज्यादा जोर जबरजस्ती करेगा तो जान से मर देंगे इसी बिच नकुल महतो के पक्ष के लोग लाठी, डंडा, कुल्हाड़ी (टांगी) लेकर उक्त स्थान पर आ गया ।

लेकिन अपने निजी जमीन के लिए कौन नहीं लड़ता लालो महतो के बार बार मना करने पर भी ट्रेक्टर चलता रहा इसी बिच सरिता देवी ने जान से मारने के उद्देश्य से लालो महतो पर कुल्हाड़ी से हमला कर जी जिससे लालो महतो का सिर फैट गया और खून से लथपथ हो गया। बिच बचाव में लालो महतो की पत्नी सुशीला देवी आई तो उक्त लोगो ने उसे पकड़ कर लात घुसा से मारने लगा और इसी क्रम में सुशीला के गले से चांदी का चेन खींच लिया। ग्रामीण के बिच बचाव के बाद दोनों पक्षों को अलग किया गया। घायल लालो महतो ने उक्त घटना को लेकर अब प्रशासन से गुहार लगाते हुए इंसाफ की मांग की है। पहला पक्ष में 4 लोग घायल नकुल महतो की तरफ से

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *