December 23, 2024 9:49 pm

December 23, 2024 9:49 pm

हत्या का प्रयास करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार।

संपादक :- दीपक मदान

दिनांक 27.6.2022 को वादी अनिल पुत्र प्रीतम सिंह निवासी हथियाथल थाना कोतवाली मंगलौर जिला हरिद्वार खुद के भाई प्रदीप पर जान से मारने की नियत गोली चला कर घायल करने के संबंध में थाना कोतवाली मंगलौर पर मु0 अ0 सं0 578/22 धारा 307 आईपीसी बनाम ऋषभ पुत्र राजकुमार निवासी हथियाथल पंजीकृत कराया गया घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार महोदय द्वारा घटना से संबंधित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु आदेश किए गए जिस पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी मंगलौर महोदय के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मंगलौर द्वारा उपरोक्त अभियोग के अनावरण हेतु विभिन्न टीमों का गठन किया गया टीमों द्वारा स्थानीय मुखबिर मामूर किए गए विवेचना के दौरान अभियुक्त ऋषभ उपरोक्त का भाई शेखर का नाम भी प्रकाश में आया जो कि आपराधिक प्रवृति का व्यक्ति है यह भी प्रकाश में आया उपरोक्त दोनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु ताबड़तोड़ दबिश दी गई परंतु अभियुक्त गण लगातार फरार चल रहे थे दिनांक 29.6.2022 को वरिष्ठ उप निरीक्षक कोतवाली मंगलौर श्री रफत अली के नेतृत्व में गठित टीम को सूचना प्राप्त हुई थी कि मुकदमा उपरोक्त से संबंधित मुख्य आरोपी का भाई शेखर इस समय तशीपुर बारात घर खंडहर मैं छुपा हुआ है मुखबिर के बताए अनुसार तुरंत पर पहुंचने पर निम्न एक व्यक्ति को एक अवैध तमंचा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गयाl जिस संबंध अभियुक्त विरुद्ध मु0अ0सं0 582/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया अभियुक्तों शातिर किस्म का अपराधी है अन्य थानों आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

विवरण पूछताछ
पूछने पर बताया कि साहब मैं पहले इसमें स्मैक पीता था लेकिन अब मेरे घर वालों ने मेरा इलाज कराया और मैं रिहैब सेंटर में रह कर आया हूं। मुझे कभी-कभी दौरे भी पड़ जाते हैं। दिनांक 27 तारीख की दोपहर के समय मेरा भाई ऋषभ मेरे पास आया और उसने कहा कि मुझे प्रदीप मां बहन की गंदी गंदी गाली दे रहा है। उसका दिमाग सही करना है इस बात पर मुझे भी गुस्सा आ गया। मैंने कहा ठीक है शाम के समय लगभग 7:45 बजे प्रदीप ताशीपुर की तरफ से मोटरसाइकिल पर आ रहा था। उसके साथ एक गांव का लड़का भी बैठा था। तो ऋषभ और मैंने उसकी मोटरसाइकिल रुकवा दी तथा उसके साथ जो लड़का बैठा था उसे जाने को कह दिया। वहां पर भी प्रदीप मुझे तथा मेरे भाई को गाली देने लगा। जिस पर मुझे गुस्सा आ गया। हम दोनों भाइयों ने सोचा कि आज उसका काम तमाम कर देते हैं। मेरे हाथ में पहले से ही शौकर रोड थी मैंने उससे उसके ऊपर हमला किया तथा मेरे भाई ऋषभ में प्रदीप के ऊपर फायर किया उसके बाद हम दोनों वहां से गांव की तरफ भाग गए गोली की आवाज सुनकर गांव के कुछ लोग वहां पर पहुंच गए थे उसके बाद हमें पता चला कि पुलिस हमें तलाश कर रही थी तो मेरा भाई ऋषभ यह कहकर चला गया कि तुम भी भाग जाओ नहीं तो पुलिस पकड़ लेगी मुझे नहीं पता मेरा भाई कहां गया है मैं गांव के बाहर ही ताशीपुर में पुराने बरात घर में छुप गया तथा मौका देख कर अपने रिश्तेदार के यहां चला जाता था। साहब आपने जो तमंचा मेरे पास से पकड़ा है वह मैंने अपनी सुरक्षा के लिए रख रखा था क्योंकि प्रदीप झीमर जाति से संबंध रखता है और गांव में यह बहुत अधिक संख्या में तथा मुझे पता चलाता है यह हमारी भी तलाश कर रहे हैं। साहब मेरे हाथ में जो लोहे की शोकर वाली रोड थी वह मैंने हथियाथल गांव से थीथकी की तरफ जाते हुए झाड़ियों में छुपा दी थीl
गिरफ्तार अभियुक्त
*******************
1. शेखर पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम हथियाथल कोतवाली मंगलौर हरिद्वारl
आपराधिक इतिहास
1- मु0अ0सं0-822/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट मंगलौर
2- मु0अ0स0 578/22 धारा 307 120 बी आईपीसी
कोतवाली मंगलौर
3. मु0अ0सं0286/ 17 धारा 153A. 295ख. 427 आईपीसी
पुलिस टीम
1. प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथाड़
1.वरिष्ठ उपनिरीक्षक रफत अली
2 उप निरीक्षक उमेश कुमार
3. कॉन्स्टेबल 78 विनोद डोभाल
4. कॉन्स्टेबल 824 संजय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *