December 24, 2024 5:49 am

December 24, 2024 5:49 am

चोरी की मोटर साईकिल के साथ 02 शातिर चोरो को भगवानपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार।

नवीन शर्मा की रिपोर्ट

दिनांक 29.06.2022 को वादी सुशील कुमार पुत्र आशाराम निवासी निकट गैस प्लाट के सामने गली न0 1 कस्बा व थाना भगवानपुर हरिद्वार द्वारा तहरीर दी गयी कि दिनाक 22/06/22 को मैने अपनी मोटर साईकिल रजिस्ट्रेशन न0 UK17K-7925 हीरो स्पलेन्डर घर के बाहर खडी की थी, तो जब मैं अपनी मोटर साईकिल के पास आया तो देखा कि मेरी मोटर साईकिल वहां पर नही थी मैने अपनी मोटर साईकिल को आस-पास काफी तलाश की परन्तु नही मिली, मेरी मोटर साईकिल को अज्ञात चोरो द्वारा चोरी करने सम्बन्ध में दी गयी जिसके आधारा पर थाना हाजा मु0अ0स0 562/2022 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया, जिसकी सूचना उच्चाधिकारी गणों को दी गयी। उपमहानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण को टीमें गठित कर सभी घटना के अनावरण हेतु निर्देश दिये गये। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा क्षेत्राधिकारी मंगलौर के निकट पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक थाना भगवानपुर के नेतृत्व में उक्त मोटर साइकिल चोरी के अनावरण हेतु अलग – अलग टीमे गठित की गयी। पुलिस टीम थाना भगवानपुर क्षेत्र में दो पहिया वाहन (Two Wheeler) चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने तथा पूर्व घटनाओं के अनावरण हेतु टीमों द्वारा समय समय पर उच्चाधिकारी गणों से दिशा निर्देश प्राप्त कर घटनाओं के अनावरण हेतु सुरागरसी पतारसी करते हुए घटना स्थल एवं आने-जाने वालो रास्तों से सीसीटीवी फुटेज को संकलित कर डाटा का विशलेषण किया गया, जिससे कही महत्वपूर्ण सुराग पुलिस को प्राप्त हुए तथा क्षेत्र में मुखबिर मामूर किये गये। परिणाम स्वरूप पुलिस टीम द्वारा दौराने चैकिंग दिनांक 30.06.2022 को मुखबिर की सूचना पर अभि0गण 1- एजाज पुत्र यासीन निवासी सिकरोढा थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार, 2- आजम पुत्र नसीम निवासी ग्राम सिकरोढा थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार को चोरी की गयी मोटर साईकिल स्पलेण्डर के साथ सिकरोढ़ा रोड़ सोनाली पुल के पास भगवानपुर से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। अभि0गणों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

पूछताछ अभि0गण

अभि0गणों से पूछताछ करने पर संयुक्त रूप से बताया गया कि साहब हम दोनों ने दिनांक- 22-06-22 को यह मोटर साइकिल गैस प्लांट के पास कस्बा भगवानपुर से चोरी की थी जिसे हम दोनों आज सहारनपुर बेचने के लिए जा रहे थे कि पुलिस ने पकड़ लिया।

पुलिस टीम का विवरणः-

1- अमरजीत सिंह (प्रभारी निरीक्षक) थाना भगवानपुर
2- उ0नि0 अनिल बिष्ट थाना भगवानपुर
3- का0 1428 रविदत्त थाना भगवानपुर
4- हो0गा0 4294 जितेन्द्र सिंह थाना भगवानपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *