December 24, 2024 8:25 am

December 24, 2024 8:25 am

हरिद्वार पुलिस का एक सिपाही बना सभी का स्नेहपात्र।

नवीन शर्मा की रिपोर्ट

हरिद्वार पुलिस का एक सिपाही अपने काम से न केवल सभी का स्नेहपात्र बना हुआ है बल्कि उत्तराखंड के मित्र पुलिस के दावे को भी साकार कर रहा है।
हरकी पैड़ी पुलिस चौकी में तैनात मुकेश डिमरी ड्यूटी के साथ साथ दूसरे मानवीय कार्यों में भी सक्रिय है।वह कभी बेजुबान जानवरों को फल, मूंगफली खिलाता दीखता है तो कभी गरीबों को भोजन बांट रहा होता है।आज मुकेश डिमरी ने जैसे ही अपनी नाइट ड्यूटी पूरी की तो एम्स ऋषिकेश से किसी जरूरतमंद को खून की जरूरत का फोन आ गया तो फिर डिमरी वहां खून देने पहुंच गया। एम्स ऋषिकेश में एडमिट धीरज मणि का ऑपरेशन आज होना था जिनको बी नेगेटिव ब्लेड की अमर्जेंसी जरुरत थी।यह ब्लड एम्स में उपलब्ध नहीं था।जवान मुकेश डिमरी का ब्लड ग्रुप बी पाज़ीटिव है जो आमतौर पर उपलब्ध नहीं होता। मुकेश डिमरी को जब इसकी सूचना मिली तो उन्होंने तुरंत एम्स पहुंचकर रक्तदान किया और मरीज की जान बचाई। रक्त मिल जाने पर मरीज के परिजनों ने डिमरी के साथ साथ उत्तराखंड पुलिस का भी आभार व्यक्त किया जिसके जवान के समय पर किये रक्तदान सहयोग से उनके मरीज के प्राणों की रक्षा हो सकी। सिपाही मुकेश डिमरी के इस योगदान की सभी सराहना कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *