December 23, 2024 1:37 pm

December 23, 2024 1:37 pm

शान्ति भंग के जुर्म में एक नफर अभियुक्त गिरफ्तार।

नवीन शर्मा की रिपोर्ट

दिनांक- 01.07.2022 को देर रात्रि थाना भगवानपुर को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम रूहाली दयालपुर ग्राम सरठेडी शहांजहांपुर में दोनो पक्षो के बीच विवाद उत्पन्न हो रहा है तथा मारपीट पर उतारू है, जिसकी सूचना तत्काल प्रभारी निरीक्षक को दी गयी। प्रभारी निरीक्षक द्वारा रात्रि अधिकारी विपिन कुमार को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये गये। रात्रि अधिकारी विपिन कुमार मय हमराहीयान के मौके पर पहुंचे जहां पर कॉलर रिम्पी उपरोक्त के पुत्र को समुन पुत्र सरताज व राणा पुत्र समुन द्वारा अपनी मोटर साईकिल से टक्कर मार दी थी, जिसके उपरान्त दोनो पक्षों के बीच विवाद उत्पन्न हो रहा था तथा दोनो पक्ष एक दुसरे पर आरोप प्रत्यरोप लगा रहे थे, मौके पर राणा पुत्र समून का भाई सुहेल पुत्र समुन निवासी उपरोक्त रिम्पी के पति ललित कुमार के ऊपर मारपीट पर उतारु हो गया, जिसको पुलिस टीम द्वारा काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया गया परन्तु नही माना ओर उग्र होने लगा, मौके पर शांति व्यवस्था बनाये रखने व किसी अप्रिय घटना घटित होने के अंदेशे से अन्य कोई चारा न देख अभि0 सुहेल उपरोक्त को जुर्म धारा सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया। यदि अभियुक्त को गिरफ्तार नही किया जाता तो अवश्य कोई संज्ञेय अपराध कारित कर सकता था। अभि0 को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

पुलिस टीम का विवरणः-
1- उ0नि0 विपिन कुमार थाना भगवानपुर
2- का0 730 करन कुमार थाना भगवानपुर
3- का0 1563 अनिल तोमर थाना भगवानपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *