December 23, 2024 9:41 pm

December 23, 2024 9:41 pm

एक हिस्ट्रीशीटर समेत चार वारंटी हुए गिरफ्तार। 

संपादक :- दीपक मदान

पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार महोदय के आदेशानुसार माननीय न्यायालय द्वारा जारी एनबीडब्ल्यू वारण्टियों की गिरफ्तारी के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर महोदय व सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर महोदय के निकट प्रयवेक्षण में थाना बहादराबाद पुलिस द्वारा माननीय न्यायालय द्वारा जारी एनबीडब्ल्यू के तामिल के क्रम में दिनांक 04.07.2022 को कुल चार अभियुक्त गणों को गिरफ्तार किया गया, जो कि माननीय न्यायालय के समक्ष पेश ना होकर काफी समय से फरार चल रहे थे । इनमें से अभियुक्त सोनू पुत्र ध्यान सिंह बहादराबाद थाना क्षेत्र से हिस्ट्रीशीटर है जिसके खिलाफ थाना बहादराबाद मे चोरी,मारपीट, गुण्डा अधिनियम के कई अभियोग पजीकृत है , जो कि काफी समय से फरार चल रहा था । अभियुक्त/HS की गिरफ्तारी से माननीय न्यायालय द्वारा जारी चार वारंट की तामील हो पाई है । सभी गिरफ्तार अभियुक्तगणो को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है ।

गिरफ्तार वारण्टियो का नाम व पता—
1- सोनू पुत्र ध्यान सिंह निवासी ग्रान व थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार (हिस्ट्रीशीटर )
2-सागर कश्यप पुत्र विपिन कश्यप निवासी ग्राम दौलतपुर थाना बहादराबाद हरिद्वार।
3-अकित कश्यप पुत्र विपिन कश्यप निवासी ग्राम दौलतपुर थाना बहादराबाद हरिद्वार।
4-पुजारी कश्यप पुत्र नरेन्द्र कश्यप निवासी ग्राम दौलतपुर थाना बहादराबाद हरिद्वार।

पुलिस टीम –
1-थानाध्यक्ष नितेश शर्मा
2-उ0नि0 विजय प्रकाश
3-का0 149 सुनील चौहान
4-का0 564 बलबीर सिंह
5-का0 442 सुशील चौहान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *