नवीन शर्मा की रिपोर्ट
पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चौबे द्वारा आगामी मानसून सीजन पर संभावित आपदा के दृष्टिगत सभी पुलिस कर्मियों को राहत कार्य हेतु बनाये जाने वाली पार्टियों को आपदा उपकरणों की जानकारी व अभ्यास कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में आज दिनांक 5/7/2022 को फायर स्टेशन गोपेश्वर व एसडीआरएफ यूनिट गौचर द्वारा संयुक्त रुप से थाना थराली के पुलिस कर्मियों को अग्नि उपकरणों व आपदा उपकरणों की जानकारी दी।
एसडीआरएफ द्वारा प्राकृतिक आपदा आने पर पुलिस द्वारा की जाने वाली कार्यवाही के सम्बन्ध में पूर्वाभ्यास/उपकरणों की जाँच व प्रयोग/घायलों को निकालने व ले जाने का अभ्यास/प्राथमिक उपचार/रोप रेसक्यू एवं राहत बचाव कार्यों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए अभ्यास कराया गया। फायर यूनिट गोपेश्वर द्वारा कर्मचारियों को डेमो देकर अग्नि सुरक्षा के उपाय के बारे में जानकारी दी व कर्मचारियों को अग्नि सुरक्षा संबंधी प्राथमिक उपकरणों को चलाने का अभ्यास कराया गया। इस दौरान प्रभारी अग्निशमन अधिकारी गोपश्वर धीरज सिंह तडियाल,फायर सर्विस चालक अमर सिंह,फायरमैन जयवीर सिंह व एसडीआरएफ यूनिट गौचर मौजूद थी।