December 23, 2024 9:16 pm

December 23, 2024 9:16 pm

कोतवाली नगर हरिद्वार द्वारा एक मोबाइल चोर को किया गया गिरफ्तार।

नवीन शर्मा की रिपोर्ट

दिनांक 18 फरवरी 2022 को मनोज जोशी पुत्र गोवर्धन जोशी निवासी मकान नंबर 170 से खेमानंद मार्ग खड़खड़ी हरिद्वार द्वारा स्कूटी नंबर यूके 08 एजी 7406 मेस्ट्रो में सवार दो व्यक्तियों द्वारा उसका फोन चोरी कर ले जाने के संबंध में चौकी खड़खड़ी कोतवाली नगर हरिद्वार पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया, जिसकी विवेचना एसआई विजेंद्र सिंह कुमाईं के सुपुर्द हुई, उक्त संबंध में क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा प्रभारी निरीक्षक नगर राकेंद्र सिंह कठैत के निकट पर्यवेक्षण में अभियुक्त गण को पकड़ने हेतु दिशा निर्देश जारी किए गए। उक्त दिशानिर्देशों के क्रम में पूर्व में एक अभियुक्त अभिषेक सिंह पुत्र मंगल सिंह निवासी बाल्मीकि बस्ती पेट्रोल पंप, के पास बस अड्डा राजीव नगर, कोतवाली नगर हरिद्वार उम्र 22 वर्ष को माल मुकदमाती स्कूटी सहित गिरफ्तार किया गया था, जबकि दूसरे फरार अभियुक्त बीरू पुत्र सुरेश निवासी झुग्गी झोपड़ी निकट गड्ढा पार्किंग रोड़ी बेलवाला कोतवाली नगर हरिद्वार उम्र 25 वर्ष को आज दिनांक 5 जुलाई 2022 को चुराए हुए मोबाइल सहित गड्ढा पार्किंग रोड़ी बेलवाला से गिरफ्तार किया गया है, अभियुक्त वीरू के द्वारा बताया गया कि उसके साथ उसके चोर साथी अभिषेक के पुलिस के द्वारा पकड़े जाने की खबर सुनकर वह पुलिस से बचने के लिए लाल कुआं, हल्द्वानी भाग गया था तथा तब से वहीं रह रहा था और अभी दो-तीन दिन पूर्व ही हरिद्वार में आया था, साथ ही बताया कि वह अपने साथी अभिषेक सिंह के साथ कोल्ड ड्रिंक लेने के बहाने भीमगोड़ा में एक दुकान पर गए थे और दुकानदार द्वारा अपने दुकान के काउंटर पर रखें मोबाइल फोन चोरी चोरी कर लिया गया था, अभियुक्त बीरु उपरोक्त का चालान कर उसके विरुद्ध अग्रिम कार्रवाई कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है.

पुलिस टीम
1-एसआई विजेंद्र सिंह कुमाईं
2-कॉन्स्टेबल 33 शिवानंद घिल्डियाल
3-कांस्टेबल 292 मनोज कुमार
3-कांस्टेबल जयदेव सिंह
चौकी खड़खड़ी, कोतवाली नगर जनपद हरिद्वार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *