December 23, 2024 2:16 pm

December 23, 2024 2:16 pm

सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले व्यक्तियों का किया 81 पुलिस एक्ट के अंतर्गत चालान।

सम्पादक :- दीपक मदान

पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद हरिद्वार के निर्देशन तथा पुलिस अधीक्षक नगर / सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर महोदय/ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक महोदय ज्वालापुर के पर्यवेक्षण में अपराधों की रोकथाम के दृष्टिगत संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहन की चेकिंग हेतु निर्देशित किया गया है तथा साथ ही ऑपरेशन मर्यादा के अंतर्गत ऐसे व्यक्ति जो तीर्थ नगरी में सार्वजनिक स्थानों पर शराब आदि का सेवन कर हुड़दंग मचाने वालों के विरुद्ध दी नियमानुसार कार्यवाही करने हेतु मुख्यालय स्तर से निर्देशित किया गया है । इसी क्रम में दिनांक 08/07/ 2022 की कोतवाली ज्वालापुर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान 05 अभियुक्त गण जो कि तीर्थ नगरी हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र में हरि लोक तिराहे के पास सार्वजनिक स्थान पर शराब/पीकर सड़क सरेआम हुडदंग मचा रहे थे का मेडिकल परीक्षण कराया गया शराब की पुष्टि होना पाई गई कार्रवाई में 05 युवकों/युवती का 81 पुलिस एक्ट के अंतर्गत चालान किया गया ।

नाम पता अभियुक्तगण
1. राहुल पुत्र वीरेंद्र निवासी सेक्टर 31 फरीदाबाद थाना सारण हरियाणा
2. अभी सिंह पुत्र कपिल सिंह निवासी उपरोक्त
3. सागर पुत्र सतीश निवासी नई बस्ती गुड़गांव थाना अर्जुन नगर हरियाणा
4. गोरी विश्वास पुत्री गौतम विश्वास निवासी सेक्टर 12 गुडगांवा हरियाणा
5. मनीषा राजपूत उत्तरी राजवीर राजपूत सेक्टर 19 थाना झाड़सा हरियाणा

पुलिस टीम
1. उप निरीक्षक सुनील रमोला
2. उप निरीक्षक शेख सद्दाम हुसैन
3.का0 रोहित कुमार
4.का0 नितुल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *