December 24, 2024 7:11 pm

December 24, 2024 7:11 pm

शिक्षा नीति पर चल रहे दो दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षक कार्यशाला के दूसरे दिन का मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर हुआ शुभारंभ।

सम्पादक :- दीपक मदान

सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज सेक्टर 2 भेल रानीपुर हरिद्वार में नई शिक्षा नीति पर चल रहे दो दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षक कार्यशाला के दूसरे दिन दिनांक 10-072022 को कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेश कुमार चौहान एवम विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य प्रवीण कुमार ने सामूहिक रूप से मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया।

कार्यशाला के पहले सत्र में विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य प्रवीण कुमार ने सभी को जॉय फुल लर्निंग को पीपीटी के माध्यम से बताया। अगले सत्र में विद्यालय की आचार्या स्वाति ने टॉय बेस्ड लर्निंग को पीपीटी के माध्यम से बताया। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय मे खिलौना आधारित शिक्षण बालक,शिक्षक और अभिभावक के लिए कितना महत्वपूर्ण है।

कार्यशाला के अगले सत्र में विद्यालय के आचार्य मनीष खाली ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विषय को समझाया। कार्यशाला के अगले सत्र में विद्यालय के आचार्य भानु प्रताप चौहान  ने स्किल एजुकेशन पर सभी को संबोधित किया। कार्यशाला के अगले सत्र में विद्यालय के आचार्य रामशरण सिंह ने प्राथमिक शिक्षा विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किये।

कार्यशाला के अंतिम सत्र में दीपक कुमार ने कला एकीकृत शिक्षा पर पीपीटी के माध्यम से सभी को संबोधित किया। कार्यशाला के समापन सत्र में विद्यालय प्रधानाचार्य ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए

कहा कि कोई भी प्रशिक्षण व्यक्ति के स्वयं के विकास के लिए होता है। उन्होंने सभी आचार्यों को कहा कि आप सबने जो भी इस दो दिवसीय कार्यशाला में सीखा है

उसका उपयोग अपनी कक्षा के शिक्षण में अवश्य करे। इस अवसर पर विद्यालय का सम्पूर्ण स्टाफ उपस्थित रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नागर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

नागर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी ने दिए निर्देश