सम्पादक :- दीपक मदान
माननीय न्यायालय से विभिन्न वादों में फरार चल रहे वारंटियों की गिरफ्तारी /धरपकड़ हेतु वरिष्ठ पुलिस अधिकारी गणों द्वारा गिरफ्तारी के लिए सख्त/कड़ी कार्रवाई करने के दिशा निर्देश जारी किए गए हैं.
उक्त दिशानिर्देशों के क्रम में दिनांक 11 जुलाई, 2022 में मुखबिर की सूचना पर फरार वारंटी परमानंद (ड्राइवर)पुत्र कृष्ण मुरारी निवासी रामगढ़, संतोषी माता मंदिर के पास, खड़खड़ी कोतवाली नगर हरिद्वार उम्र 50 वर्ष एवं दीपक कुमार उर्फ विक्की निवासी कौरा देवी कॉलोनी हाल इंदिरा विकास कॉलोनी सुखी नदी खड़खड़ी कोतवाली नगर हरिद्वार उम्र 25 वर्ष को मुखबिर की सूचना पर खड़खड़ी से गिरफ्तार किया गया है, वारंटियों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है.
गिरफ्तार वारंटीगण/अभियुक्त का नाम पता
1-परमानंद (ड्राइवर)पुत्र कृष्ण मुरारी निवासी रामगढ़, संतोषी माता मंदिर के पास, खड़खड़ी कोतवाली नगर हरिद्वार उम्र 50 वर्ष
2-दीपक कुमार उर्फ विक्की निवासी कौरा देवी कॉलोनी हाल इंदिरा विकास कॉलोनी सुखी नदी खड़खड़ी कोतवाली नगर हरिद्वार उम्र 25 वर्ष
पुलिस टीम
एस.आई. विजेंद्र सिंह कुमाईं
1- कॉन्स्टेबल 93 शिवानंद
2- कांस्टेबल 256 सुमन डोभाल
3- कान्सटेबल मनोज कुमार
चौकी खड़खड़ी, कोतवाली नगर जनपद हरिद्वार