सम्पादक :- दीपक मदान
गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर राधारमण लाल, वृंदावन के उत्तराधिकारी आदित्य गोस्वामी ने दीक्षा राइजिंग स्टार्स पब्लिक स्कूल, ज्वालापुर के प्रांगण में शिक्षकों, बच्चों का मार्गदर्शन करते हुए
महात्मा बुद्ध, स्वामी विवेकानंद के चरित्र, भागवत के प्रसंग में लीन हुए भक्तों के जीवन को माध्यम बनाते हुए सभी को जीवन के प्रति जागरूक करने का संदेश दिया । अपने प्रवचन के मध्य शिक्षकों, बच्चों के द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर देकर उनकी जिज्ञासाओं को पूर्ण किया। महाराज ने कहा कि आप बच्चें ही देश का भविष्य है आने वाले कल में से आपमें से ही उच्च अधिकारी, वक्ता, राजनीतिज्ञ बनेंगे । आप अपनें माता पिता के संघर्ष को भी अपने ख्याल में अवश्य रखें साथ ही अपने गुरुजनों का आदर करते हुए उनके बतलाए हुए सन्मार्ग पर चलते हुए नए आयाम स्थापित कर अपने शहर, प्रदेश, देश का नाम रोशन करें ।
स्कूल के निदेशक डॉक्टर गौरव अग्रवाल, पूजा अग्रवाल ने महाराज का माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया ।
कार्यक्रम में साधना गोस्वामी, जयप्रकाश अग्रवाल, करुणा देवी अग्रवाल,सपना कंसल, रोहित शर्मा, कामनी शर्मा, कृष्णा आदि उपस्थित रहे ।