December 24, 2024 8:11 am

December 24, 2024 8:11 am

1.950 तथा 2.080 किलो ग्राम अवैध चरस के साथ गंगनहर पुलिस द्वारा दो अभियुक्त गणों को किया गया गिरफ्तार।

सम्पादक :- दीपक मदान

गंगनहर क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी बिक्री करने वालों के विरुद्ध पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली गंगनहर को आवश्यक दिशा निर्देश निर्गत किए गए। जिस के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण / क्षेत्राधिकारी रुड़की महोदय द्वारा उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा दिए गए निर्देशों का प्रभारी निरीक्षक गंगनहर को शत प्रतिशत अनुपालन करने हेतु निर्देशित किया गया जिस पर प्रभारी निरीक्षक गंगनहर द्वारा तत्काल टीम का गठन करते हुए अवैध मादक पदार्थ /बिक्री तस्करी करने वालों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही कराते हुए दोराने चेकिंग मतलब पुर तिराहे के पास से एक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्तियो जिनमे दानिश के पास से 2.080 किलोग्राम तथा गुलजार के पास 1.950 किलोग्राम से ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया । जिसके आधार पर थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 529/22और मु 0अ 0स0।530/22 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट बनाम दानिश तथा गुलजार पंजीकृत किया गया। दोनो अभियुक्तों को माननीय न्यायालय मे पेश किया जाएगा। पूछताछ में अभियुक्त गणों ने बताया कि हम बिहार में कपड़े की फेरी का काम करते थे वहीं पर एक इकबाल नाम का व्यक्ति जो अपने आप को नेपाल का बताता था उससे हम खरीद कर रुड़की में बेचने के लिए आए थे। भविष्य में भी प्रभारी निरीक्षक गंगनहर द्वारा उक्त अभियान जारी रखा जाएगा।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्ता
1. दानिश पुत्र इलियास निवासी ग्राम खुजैडा थाना ककरौली जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश
2. गुलजार पुत्र जामू निवासी मोहल्ला कस्सावन शाहपुर थाना शाहपुर जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश
बरामदगी 1.950 तथा 2.080
किलोग्राम अवैध चरस

पुलिस टीम

1- ऐश्वर्य पाल प्रभारी निरीक्षक
2.व0 उ0 नि0 धर्मेंद्र राठी
3.उप निरीक्षक विक्रम सिंह बिष्ट
4-का0 रणबीर सिंह चौहान
5- का0 इसरार अली
6- का0 विनोद बड़थ्वाल
7.का0 दुर्गा प्रसाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *