December 23, 2024 9:03 pm

December 23, 2024 9:03 pm

आपदा के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक द्वारा गोपेश्वर में आपदा राहत एवं बचाव उपकरणों का किया गया निरीक्षण।

नवीन शर्मा की रिपोर्ट

मानसून सीजन में संभावित आपदा के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन गोपेश्वर में आपदा राहत एवं बचाव उपकरणों का किया गया निरीक्षण, दिये गए आवश्यक दिशा-निर्देश चमोली एक पहाड़ी एवं आपदा सम्भावित जनपद होने के कारण मानसून सीजन में अतिवृष्टि एवं भू-क्षरण के कारण होने वाली सम्भावित आपदा के दृष्टिगत चमोली पुलिस द्वारा अपनी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं।

पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चौबे के निर्देशन में जनपद की पुलिस लाइन/सभी थानों में लगभग 600 पुलिसकर्मियों को एसडीआरएफ, एवं फायर यूनिट द्वारा आपदा उपकरणों की जानकारी एवं आपदा के समय में रेस्क्यू, राहत एवं बचाव कार्य सम्बन्धी रिफ्रेसर कोर्स कराया जा चुका है।
इसी क्रम में आज दिनाँक 15.7.2022 को पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन गोपेश्वर में आपदा उपकरणों का निरीक्षण किया गया।सभी आपदा उपकरणों की बारीकी से जाँच की गई एवं उन्हें तैयारी हालत में रखने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। उपलब्ध टैण्टों को दुरुस्त हालत में रखा जाए।इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को समय से चार्ज कर लिया जाए।बैट्री से चलने वाले हैड लाइट, टॉर्च आदि में उत्तम किस्म की बैटरी लगवाई जाए। वुड कटर एवं स्टोन कटर की ब्लेड तेज धार वाली हो, साथ ही अतिरिक्त ब्लेड की भी व्यवस्था की जाए। पुलिस लाइन में उपलब्ध आपदा उपकरणों को सभी थानों में आवश्यकतानुसार वितरण करने हेतु प्रतिसार निरीक्षक को निर्देशित किया गया। आपदा सम्बन्धी सभी उपकरणों (टावर लाइट, टॉर्च, रिफ्लेक्टर जैकेट, रेन कोट, स्ट्रेचर, रस्सी, गैंती, फावड़ा, वुड/स्टोन कटर आदि) को तैयारी हालत में रखने के आदेश दिये गये। इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक चमोली धन सिंह तोमर, प्रतिसार निरीक्षक रविकान्त सेमवाल, थानाध्यक्ष गोपेश्वर राजेन्द्र सिंह रौतेला, यातायात निरीक्षक प्रवीण आलोक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *