December 23, 2024 9:32 pm

December 23, 2024 9:32 pm

ज्वालापुर पुलिस द्वारा अपहरण करने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार व अपहर्ता को किया बरामद।

संपादक :- दीपक मदान

दिनांक 21 /6/22 को वादी काल्पनिक नाम राधेश्याम निवासी इंदिरा बस्ती ज्वालापुर हरिद्वार की लिखित तहरीर की लड़की उनकी नाबालिक लड़की मंजू काल्पनिक नाम उम्र 14 वर्ष को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपहरण कर ले जाने के संबंध में दिया गया जिसके आधार पर थाना ज्वालापुर पर मुकदमा अपराध संख्या 339 /22 धारा 363 भा द वि अभियोग पंजीकृत किया गया
अपहर्ता की तलाश व अभियुक्त की तत्काल गिरफ्तारी करने हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर को हेतु निर्देशित किया गया। जिस के क्रम पुलिस अधीक्षक नगर महोदय तथा सहायक पुलिस अधीक्षक /क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर महोदय द्वारा पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा दिए गए निर्देशों का सत प्रतिशत कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया। प्रभारी निरीक्षक द्वारा अपहर्ता बरामदगी अब अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु महिला उपनिरीक्षक पूजा पांडे के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में अपहर्ता /अभियुक्त के बरामदगी/ गिरफ्तारी हेतु कड़ी सुराग रस्सी पता रस्सी करते हुए अभियुक्त / अपहर्ता के मिलने वाले संभावित स्थानों पर लगातार दबिश दी जा रही थी।इसी क्रम में सूचना प्राप्त हुई कि अभियुक्त/ अपहर्ता वर्तमान में देहरादून क्षेत्र में निवास कर रहे हैं। प्रभारी निरीक्षक द्वारा तत्काल उप निरीक्षक पूजा पांडे को देहरादून रवाना जिनके द्वारा अपहर्ता /अभियुक्त को सिद्धू वाला जेल रोड से बरामद किया गया ।अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा। अपहर्ता को माननीय न्यायालय 164 सीआरपीसी के कथन अंकित करने व मेडिकल हेतु भेजा जा रहा हैं।

नाम पता अभियुक्त
राज पुत्र मानसिंह निवासी जोगियानपुर जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश उम्र 23 वर्ष

पुलिस टीम
1- प्रभारी निरीक्षक आर0के0सकलानी
2. महिला उप निरीक्षक पूजा पांडे
3. कॉन्स्टेबल अनिल बिष्ट
4. महिला कांस्टेबल रीता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *