December 24, 2024 7:18 am

December 24, 2024 7:18 am

गिरिडीह के धनवार थाना क्षेत्र के पंचखेरो डैम में नाव पलटने से 8 लोगों की डूब कर मौत।

दिलीप रविदास की रिपोर्ट

धनवार थाना क्षेत्र के पंचखेरो जलासय में रविवार को एक बहुत बड़ी घटना घटी। तीन परिवार के 8 सदस्यों की डूबकर मौत हो गई। बताया जाता है कि घोड़थाम्बा ओपी क्षेत्र के खेतो निवासी प्रदीप सिंह अपने बच्चों व अपने दोस्त सीताराम यादव के बच्चों के साथ रविवार की छुट्टी बिताने के लिए गोरहन्द स्थित पंचखेरो जलासय में घूमने आए थे।

परिवार व दोस्त के सभी बच्चों के साथ नाव सैर कर रहे थे इसी दौरान बीच मे जाते ही नाव पलट गयी जिससे 8 लोगों की डूब कर मौत हो गई। नाव में कुल दस लोग सवार थे जिसमें से दो लोग तैर कर जान बचाने में सफल रहे। मृतकों में सीताराम यादव उम्र 42 वर्ष पिता बासुदेव महतो, सेजल कुमारी उम्र 14 वर्ष पिता सीताराम यादव, राजकुमार यादव उम्र 10 वर्ष पिता सीताराम यादव, समीक्षा कुमारी उम्र 3 वर्ष पिता सीताराम यादव, शिवम कुमार उम्र 8 वर्ष पिता प्रदीप सिंह, बिट्टू कुमारी उम्र 12 वर्ष पिता प्रदीप सिंह, राहुल कुमार सिंह उम्र 15 वर्ष पिता प्रफुल सिंह,अमित कुमार सिंह उम्र 12 वर्ष पिता प्रफुल सिंह शामिल है।

सभी लकड़ी के एक ही नाव पर सवार होकर बोटिंग कर रहे थे। बताया जाता है कि नाव जैसे ही बीच डैम में पहुंचा नाव डूब गया। खबर मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही कोडरमा एसपी कुमार गौरव, उपायुक्त आदित्य रंजन, गिरिडीह उपायुक्त नमन, प्रियेश, लकड़ा खोरीमहुवा, अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार सिंह, एसडीपीओ मुकेश महतो, धनवार सीईओ नरेश कुमार वर्मा, बीडीओ रामगोपाल पांडेय, कोडरमा एसडीपीओ अशोक कुमार मरकच्चो, सीईओ रामसुमन प्रसाद, इंस्पेक्टर श्री राम पासवान, मरकच्चो थाना प्रभारी सुमित कुमार साव नवालशाही, थाना प्रभारी पंचम तिग्गा लगातार घटना स्थल पर कैम्प कर रहे है। इधर बचाव कार्य में विलंब होने से नाराज परिजन खूब हो हंगामा कर रहे है। पुलिस प्रशासन के विरुद्ध नारे भी लगाए मौके पर कोडरमा अध्यक्ष रामधन यादव धनवार, जीप सदस्य उदय सिंह, प्रखंड प्रमुख गौतम कुमार सिंह, गोरहन्द मुखिया, भीखी पासवान, करगाली पंसस, कुंदन यादव ने परिजनों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया साथ ही बचाव कार्य में सहायता करने की भी अपील की। NDRF की टीम मौके पर पहुंच चुकी है। खबर लिखे जाने तक पानी मे डूबे शवों को बाहर नहीं निकाला जा सका।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *