16-17 जुलाई 2022 को देहरादून के परेड ग्राउंड मे द इवोल्यूशन इंडिया के माध्यम से आयोजित किए गए पहले थ्री आन थ्री बास्केटबॉल टूर्नामेंट मे दीक्षा राइजिंग स्टार्स पब्लिक स्कूल की अंडर 16 बालक व बालिका वर्ग की बास्केटबॉल टीम ने प्रतिभाग किया जिनमे से अंडर 16 बालक वर्ग मे सौरभ रावत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया
और वहीं बालिका वर्ग मे याशिका बिष्ट, तानिया पुंडीर निकिता रावत और आस्था अरोडा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।छात्रों के निरंतर सफल अभियान को देखते हुए स्कूल के निदेशक डॉक्टर गौरव अग्रवाल, पूजा अग्रवाल ने छात्रो का उत्साहवर्धन किया और टीम कोच सोनू शाह को हार्दिक बधाई दी और आने वाले आयोजनो मे सफलता के लिए शुभकामनाए दी