सम्पादक :- दीपक मदान
रुड़की।शिव शक्ति सेवा समिति तथा प्रेस क्लब रुड़की के तत्वाधान में बोट क्लब के समीप शिवभक्तों की सेवार्थ शिविर का आयोजन किया गया।कई दिनों तक चलने वाले इस शिविर का शुभारंभ मेयर गौरव गोयल एवं शिव शक्ति सेवा समिति के पदाधिकारियों द्वारा भगवान शिव की पूजा-अर्चना व आरती से किया गया।मेयर गौरव गोयल ने कहा कि श्रावण मास में भगवान शिव की आराधना तथा शिवभक्तों की सेवा करने से बड़े पुण्य लाभ की प्राप्ति होती है।उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा लगाया गया यह शिविर कई दिनों तक शिवभक्त कावड़ियों की सेवा के लिए तत्पर रहेगा।रुड़की स्मॉल स्केल इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के पदाधिकारी केतन भारद्वाज ने कहा कि शिवभक्तों की सेवा करने से मन बड़ा ही आनंदित और संतुष्ट होता है,साथ ही पुण्य के फल की प्राप्ति भी होती है।इस अवसर पर प्रेस क्लब अध्यक्ष दीपक शर्मा,वरिष्ठ पत्रकार अनिल पुंडीर, मनोज जुयाल,नितिन कुमार,गौरव वत्स,आशीष वर्मा,वीरेंद्र शुक्ला,राकेश मित्तल,गोविंद चौधरी,अजय कुमार गर्ग,देवेंद्र शर्मा,सर्वेश गोस्वामी,पार्षद प्रतिनिधि विजय रावत,महासचिव अनिल सैनी,विजय त्यागी,पत्रकार मुनेश शर्मा,अनूप सैनी,हेमंत तरानिया,इमरान देशभक्त,सार्थक गोयल,अमन वर्मा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।