सम्पादक :- दीपक मदान
दिनांक 21/07/22 को वादी विजय कुमार पुत्र करमचंद निवासी लाल मन्दिर थाना क्ज्वालापुर के द्वारा अपने घर के बाहर से उसके टेम्पो रजि नo UK 08 TA 5763 को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने के सम्बंध में मुo अo सo 404/22 धारा 379 ipc बनाम अज्ञात अभियोग दर्ज कराया, घटना की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा निर्देश के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर/ क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर महोदय के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर के नेतृत्व में गठित टीम में शामिल एसएसआइ प्रदीप तोमर व चौकी प्रभारी रेल प्रवीन रावत के द्वारा ठोस पतारसी कर घटना के 24 घंटे के अन्दर अभियुक्त को आज दिनांक 22/7/22 को सेक्टर 2 से भगत सिंह चौक पर जाने वाले मार्ग पर मय माल ( टेम्पो )के गिरफ़्तार किया । विवेचना से धारा 411 भादवि की बढ़ोतरी कर अभियुक्त को आज ही मा न्यायालय में पेश किया जाएगा