संपादक दीपक मदान
श्रावण मास के पावन पर्व पर दीक्षा स्कूल परिवार की और से गोविंद गार्डन पर भोले के भक्तों (कावडियों) को नर सेवा नारायण सेवा को मानते हुए बिस्किट्स, जल, छोले चावल, दवाई आदि का वितरण किया गया
स्कूल के निदेशक ने कहा कि यह हिंदुओं की आस्था का महापर्व है जिसमें हम सभी को बढ़ चढ़कर शिव भक्तों की सेवा कर पुण्यलाभ अर्जित करना चाहिए साथ ही उन्होंने वृंदावन टैंट हाऊस का भी उनके विशेष सहयोग के लिए आभार प्रकट किया ।
सेवा करने वालो में मुख्य जयप्रकाश अग्रवाल, करुणा देवी, डॉक्टर गौरव अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, अमित बंसल, इन्दु बंसल, अरुणकान्त शर्मा, कामिनी शर्मा, गोविंद, उज्ज्वल, सौरभ, रजत, ऋषभ कंसल, प्रियांशी, खुशी, मानस, माणिक्य, ओम अग्रवाल, पावनी, श्रेया कंसल, श्री आदि का सहयोग रहा ।