December 23, 2024 11:13 pm

December 23, 2024 11:13 pm

कांवड़ मेला ड्यूटी के सकुशल समापन पर जनपदीय राजपत्रित पुलिस अधिकारियों को किया गया सम्मानित।

सम्पादक :- दीपक मदान

कांवड़ मेला 2022 के सकुशल समापन पर आज दिनांक 28-07-2022 को ड़ी0आई0जी0/एस0एस0पी0 महोदय द्वारा पुलिस कार्यालय रोशनाबाद के सभागार में जनपद के राजपत्रित पुलिस अधिकारियों को सम्मानित करते हुए
इसी प्रकार से आपसी समन्वय बनाते हुए राजकार्य को भविष्य में भी इसी प्रकार से सम्पादित करने की भी अपील की गयी साथ ही कहा कि कोई भी टास्क कितना भी कठिन हो मगर ध्येय और इच्छा शक्ति होने पर सकुशल सफल हो जाता है । उक्त अवसर पर पुलिस अधीक्षक नगर स्वतंत्र कुमार/ पुलिस अधीक्षक अपराध हिमांशु वर्मा ,अपर पुलिस अधीक्षक /नोडल अधिकारी संचार विपिन कुमार /अपर पुलिस अधीक्षक / क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर /लाईन सुश्री रेखा यादव /अपर पुलिस अधीक्षक /क्षेत्राधिकारी नगर शेखर चन्द्र सुयाल/ क्षेत्राधिकारी सदर /ऑप्स सुश्री निहारिका सेमवाल/ क्षेत्राधिकारी रुड़की विवेक कुमार /क्षेत्राधिकारी लक्सर हेमेन्द्र नेगी /क्षेत्राधिकारी मंगलौर बहादुर सिंह चौहान/ मनोज रावतक्षेत्राधिकारी बुग्गावाला/यातायात / सीएफओ नरेन्द्र सिंह कुंवर एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *