December 24, 2024 5:30 am

December 24, 2024 5:30 am

पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड की दिवंगत माताजी की आत्मा की शांति के लिए किया श्रद्धांजलि सभा का आयोजन।

सम्पादक :- दीपक मदान

आज दिनांक 28 जुलाई, 2022 को अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड की दिवंगत माताजी श्रीमती सावित्री गर्ग की आत्मा की शांति के लिए स्वर्गपुरी आश्रम, पुलिस लाइन के सामने, रेसकोर्स, देहरादून में सायं 03 से 04 बजे तक एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए, दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना की गयी। इस अवसर पर महामहिम राज्यपाल उत्तराखण्ड लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह एवं माननीय मंत्री  प्रेमचन्द अग्रवाल ने अपने सम्बोधन में दिवंगत माताजी श्रीमती सावित्री गर्ग को श्रृद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी आत्मा की शांति एवं शोकाकुल परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति मिले ऐसी ईश्वर से प्रार्थना की गयी। इस अवसर पर माननीय मंत्री सुबोध उनियाल, मेयर देहरादून- सुनील उनियाल गामा, मुख्य सचिव उत्तराखण्ड  एस एस संधु, अपर मुख्य सचिव, माननीय मुख्यमंत्री- श्रीमती राधा रतूड़ी, अपर मुख्य सचिव- आनंद बर्द्धन, सचिव- पंकज पाण्डेय, महानिदेशक खनन- बृजेश कुमार संत, सेवानिवृत्त पुलिस महानिदेशक- अनिल रतूड़ी, आर्मी के जनरल, IMA और Subarea के commander, नौसेना के admiral, अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशासन- अभिनव कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस संचार- अमित सिन्हा, अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था- वी मुरूगेशन, जिलाधिकारी देहरादून, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून, सहित उत्तराखण्ड शासन एवं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *