सम्पादक :- दीपक मदान
रुड़की।नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि हरिद्वार जिले में हुए विधानसभा चुनाव में मिली हार से भाजपा पूरी तरह बौखलाई हुई है,जिस कारण वह यहां पर जिला पंचायत चुनाव कराने से घबरा रही है।उन्होंने कहा कि बार-बार चुनाव की तारीख आगे बढ़ाई जा रही है,जिससे प्रतीत होता है कि भाजपा जिले में अपनी हुई हार से चिंतित है।नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने उक्त् बातें रुड़की में आयोजित पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा एक कार्यक्रम में कही।उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार केवल झूठे वादे करते आई है और प्रदेश में युवाओं को रोजगार तथा नौकरी देने में पूरी तरह असफल रही है।नेता प्रतिपक्ष आर्य का यहां पहुंचने पर विधायक ममता राकेश,कांग्रेस अध्यक्ष कलीम,पूर्व पालिका अध्यक्ष दिनेश कौशिक,पूर्व मंत्री रामसिंह सैनी,सुभाष सैनी,राजकुमार सैनी, ईश्वरलाल शास्त्री,मुकेश सैनी,मुल्क राज सैनी,नीरज कुमार,सतीश त्यागी,मामचंद,अजय नेगी आदि उनका स्वागत किया। लोक निर्माण विभाग के अतिथि गृह में हुई कार्यकर्ताओं की बैठक में उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को संगठित होकर पार्टी को मजबूत करने तथा जनाधार बढ़ाने के लिए कार्य करने के निर्देश दिए।इसके पश्चात प्रतिपक्ष वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सचिन गुप्ता के आवास पर पहुंचे जहां उन्होंने संगठन को मजबूत करने के साथ ही विभिन्न मुद्दों पर भी चर्चा की।इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सचिन गुप्ता ने अपने आवास पर उनका जोरदार स्वागत किया।