सम्पादक :- दीपक मदान
कल दिनांक 1.8.22 को थाना बुग्गावाला पुलिस द्धारा पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद हरिद्वार तथा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय के निकट परिवेक्षण व क्षेत्राधिकारी बुग्गावाला के निर्देशानुसार थाना हाजा पर वारण्टी की दबिश /गिरफ्तारी का अभियान चलाया गया तो वाद सं0 999/20 धारा 147/148/323/504/506 भादवि अभियुक्त सतपाल पुत्र चन्द्रपाल नि0टान्डा हसनगढ थाना बुग्गावला व चन्द्रपाल पुत्र रूलिया नि0 उपरोक्त वाद स0 959/20 धारा 420 भादवि के अभियुक्त सन्नी कुमार पुत्र रामशरण नि0 मुजाहिदपुर सतीवाला थाना बुग्गावाला के मस्कनों पर दबिश दी गयी तो वारन्टी अभियुक्तों को उनके मशकनों से गिरफ्तार किया गया है। जिन्हे माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है ।
गिरफ्तार वारण्टी /अभियुक्त का नाम पता-
1- सतपाल पुत्र चन्द्रपाल नि0टान्डा हसनगढ थाना बुग्गावला
2- चन्द्रपाल पुत्र रूलिया नि0 उपरोक्त
3- सन्नी कुमार पुत्र रामशरण नि0 मुजाहिदपुर सतीवाला थाना बुग्गावाला
पुलिस टीम
1-उ0नि0सतेन्द्र सिंह (थाना बुग्गावाला)
2-उ0नि0 बुद्धिसिहं पंवार थाना बुग्गावाला
3.का0 284 अखिलेश तिवारी (थाना बुग्गावाला)
4-का0654 भागचन्द थाना बुग्गावाला
5- का0943 विजय सिहं थाना बुग्गावाला