सम्पादक :- दीपक मदान
रुड़की।कांग्रेस नेता आशीष सैनी ने नगर के मुख्य व्यवसाई सुबोध कुमार गुप्ता पर कूटरचना कर निगम की करोड़ों की संपत्ति हड़पने का आरोप लगाते हुए मामले को लेकर तहरीर सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस को दी गई है तथा मुकदमा दर्ज कर कारवाई की मांग की है।लीज संपत्ति का जिन एक बार फिर बोतल से बाहर निकल आया है,जिस लीज को लेकर अब तक निगम बोर्ड बैठकों में घमासान होता रहा है।कभी मेयर पर गंभीर आरोप लगे तो कभी मेयर ने अधिकारियों पर आरोप लगाए अब फिर से मामला नए रूप में सामने आया है।उक्त् मामले को लेकर रुड़की सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस को कांग्रेस ओबीसी विभाग के प्रदेश अध्यक्ष आशीष सैनी ने तहरीर में बताया है कि नगर पालिका द्वारा लीज डीड 23/7/1950 व दूसरी लीज डीड 21/11/1954 को ओमप्रकाश पुत्र रायबाहदुर लाला मथुरादास को निष्पादित की गई थी।यह लीज डीड 01.04.1952 से 30 वर्षों तक के लिए यानी 01.04.1982 तक प्रभावी थी।दी गई तहरीर के अनुसार उक्त् डीड में नवीनीकरण का कोई प्रावधान नहीं था।उक्त् संपत्ति नवीनीकरण के लिए डीजीसी से नगर निगम ने 15.04.2019 को राय ली गई।डीजीसी ने अपनी राय में कहा था कि उक्त् लीज डीडो के नवीनीकरण का कोई प्रावधान नहीं है।आशीष सैनी का आरोप है कि सुबोध कुमार गुप्ता द्वारा उक्त् लीज के नवीनीकरण संबंधी प्रावधानों में अपने हाथों से छेड़छाड़ की गई।आरोप है की सुबोध कुमार गुप्ता द्वारा उपरोक्त लीज के नवीनीकरण के लिए डीड में छलपूर्वक सदोष लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से कूटरचना की गई।उनका कहना है कि उक्त् संपत्ति करोड़ों रुपए की है,जिसका सुबोध कुमार गुप्ता द्वारा व्यवसायिक उपयोग भी किया जाता रहा है।उपरोक्त सुबोध कुमार द्वारा करोड़ों की संपत्ति को छलपुर्वक हड़पने के लिए कुटरचना की गई।आशीष सैनी ने उक्त् मामले में सुबोध कुमार गुप्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है,वहीं इस सम्बन्ध में सुबोध कुमार गुप्ता से जानकारी लेनी चाही तो उन्होंने पहले तो समय का हवाला दिया कि इतनी रात को वह कुछ नहीं कह सकते फिर उन्होंने कहा कि वह पहले जानकारी हासिल करेंगे कि तहरीर में क्या लिखा है,उसके बाद ही कुछ कह पाएंगे,वहीं इस संबंध में सिविल लाइंस कोतवाली प्रभारी देवेंद्र चौहान का कहना है कि वादी से संबंधित मामले के दस्तावेज मांगे गए हैं।दस्तावेज मिलने पर जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।