December 24, 2024 7:47 pm

December 24, 2024 7:47 pm

नशे के विरुद्ध लगातार की जा रही कार्यवाही में 01 अवैध तस्कर गिरफ्तार।

नवीन शर्मा की रिपोर्ट

दिनांक-03.08.2022
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में अपराध नियन्त्रण, अवैध शराब तस्कर, मादक पदार्थ तस्करों, नशे के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है_ उक्त आदेश के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक महोदया ,देहात व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश महोदय के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष महोदय रायवाला भुवनचंद्र पुजारी द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों/शराब तस्करों/कच्ची शराब बनाने वाले ठिकानों व नशा तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु रायवाला पुलिस को उचित दिशा निर्देश देकर निर्देशित किया गया है।
गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 02.08.2022 को हाथीगली तिराहे के पास मोतीचूर हरिपुरकला रायवाला मे गश्त/संदिग्ध व्यक्ति/वाहनो की चैकिंग के दौरान संदिग्ध प्रतीत हो रहे व्यक्ति को चैकिंग के लिये रोका गया तो उसके हाथ में पकडी हुई पन्नी को खोल कर देखा तो उसमें चूर्ण नुमा पदार्थ है , जो कि देखने पर स्मैक जैसा प्रतीत हो रहा है । उक्त व्यक्ति द्वारा स्मैक को दवाई बताकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की जा रही थी । पुलिस द्वारा नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम जोनी पुत्र स्व0 गंगाराम निवासी जोगिया मंडी मंसादेवी पैदल मार्ग हरिद्वार हाल पता –इंटर कालेज वाली रोड हरिपुर कला रायवाला दे0दून उम्र-25 बताया ।
चूंकि उक्त व्यक्ति से बरामद 06.21 ग्राम अवैध स्मैक विना लाइसेंस के इतनी अधिक मात्रा में बरामद हुआ है। अत: उक्त अभि0 के विरूद्ध थाना रायवाला पर मु0अ0सं0-131/22 धारा-8/21 NDPS Act बनाम जोनी पंजीकृत किया गया ।
अभियुक्त को समय से मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
अभि0 पूर्व में भी हरिद्वार से एक हत्या के मुकदमे में जेल में सजा काट चुका है ।

अभियुक्त से पूछताछ का विवरण

अभियुक्त से बरामद अवैध स्मैक के संवध मे पूछताछ की गयी तो बताया कि यह स्मैक मैं मुरादावाद के आर्मी कैट एरिया के पास मगरमच्छ वाली गली के आस पास से 02 लडकियो से खरीद कर लाया हूं वह लडकिया अक्सर वहीं मिलती हैं और पुलिस से पकडे जाने के डर से किसी को अपना नाम पता नही बताती हैं । सर मै नशे का आदी हूं और नशे के लिये स्मैक खरीदता व बेचता हूं।

नाम / पता गिरफ्तार अभियुक्त
01- जोनी पुत्र स्व0 गंगाराम निवासी जोगिया मंडी मंसादेवी पैदल मार्ग हरिद्वार हाल पता –इंटर कालेज वाली रोड हरिपुर कला रायवाला दे0दून उम्र-25।

अभियुक्त से बरामद माल
01- 06.21 ग्राम अवैध स्मैक

आपराधिक इतिहास अभियुक्त
01- मु0अ0सं0- 138/10 धारा 8/21 NDPS Act चालानी थाना कोतवाली नगर हरिद्वार ।
02- मु0अ0सं0- 265/20 धारा 302,201,147,307 भा0द0वि0 चालानी थाना कोतवाली नगर हरिद्वार

पुलिस टीम

01- उ0नि0 ज्योति प्रसाद उनियाल
02-कानि0 78 सुबोध नेगी
03-कानि0 755 कृष्ण प्रकाश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नागर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

नागर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी ने दिए निर्देश