संपादक :- दीपक मदान
मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर राज्य कर आयोग द्वारा लगातार जारी छापेमारी पर रोक लगाने की मांग अगर नही रुकी कार्यवाही तो सड़को पर उतरकर जताया जाएगा विरोध।। सामाजिक कार्यकर्ता महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने जी एस टी सर्वे के नाम पर अधिकारियों द्वारा व्यापारियों के उत्पीड़न पर मुख्यमंत्री को पत्र लिखा। सुनील सेठी ने कहा कि लगातार राज्य कर आयोग द्वारा छापेमारी कर व्यापारियों को बेवजह परेशान किया जा रहा है। जी एस टी जमा करने वाले छूट के दायरे में आने व्यपारियो को भी सर्वे के नाम पर परेशान करने की खबरें व्यापारियों द्वारा आ रही है। होटल व्यवसायी हो या दुकानदार विभाग द्वारा लगातार सर्वे एवं छापेमारी से त्रस्त है । समय पर सभी प्रकार के टैक्स जमा करने के बाद भी उन्हें परेशान किया जा रहा है जो न्याय संगत नही है। विभाग द्वारा कार्यशाला का आयोजन कर व्यापारियों को पूरी जानकारी विभाग द्वारा उपलब्ध करवानी चाहिए न कि इस प्रकार कार्यवाही कर उन्हें परेशान।लगातार हो रही कार्यवाही से व्यापारियों में रोष ओर खोफ दोनों व्याप्त है इस प्रकार व्यपारियो का उत्पीड़न बर्दाश्त नही किया जाएगा अगर ऐसे ही कार्यवाही जारी रही और व्यवसायियों को परेशान किया गया तो सड़को पर उतरकर विभाग के खिलाफ रोष जताया जाएगा। मांग करने वालों में मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चौरसिया, महामंत्री नाथीराम सैनी, कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष सुनील मनोचा, मनोज ठाकुर, गौरव गौतम, आशु चौधरी, महेश सिंह, सोनू चौधरी, राजेश भाटिया, उमेश चौधरी, विनोद गिरी, राजेश सुखीजा, भूदेव शर्मा, दीपक मेहता, अमित कुमार, मनीष धीमान मुख्य रूप से रहें।