नवीन शर्मा की रिपोर्ट
ऑपरेशन मुक्ति“ भिक्षा नहीं, शिक्षा दें
Support to educate a child
भिक्षा नहीं, शिक्षा दें, व Support to educate a child की थीम पर प्रदेश भर में चलाए जा रहे दो माह के ऑपरेशन मुक्ति अभियान को सफल बनाने के क्रम में पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चौबे के निर्देशन में जनपद स्तर पर गठित टीम द्वारा जनपद में बाल भिक्षावृत्ति रोकने एवं बच्चों को शिक्षा के लिए प्रेरित करने हेतु आम जनमानस को अधिक से अधिक जागरूक किया जा रहा है।
इसी क्रम में आज दिनांक 5.8.2022 को जनपद की एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सैल प्रभारी निरीक्षक मनोज नेगी द्वारा अपनी टीम के साथ नैगवाड़ व कस्बा गोपेश्वर क्षेत्र में दुकानदारों व स्थानीय युवाओं को बाल भिक्षावृत्ति के प्रति जागरूक किया गया साथ ही दुकानदारों को बच्चों से बाल श्रम ना कराने की हिदायत दी गयी व अपने आस-पास बाल श्रम एवं बाल भिक्षावृत्ति की सूचना पुलिस को देने की अपील की गयी। पुलिस टीम द्वारा उक्त क्षेत्र में निर्माणाधीन भवनों, होटल ढाबों के आस-पास घूम रहे 07 बच्चों के सत्यापन की कार्यवाही कर उनके परिजनों से संपर्क कर बाद हिदायत के उनके सुपुर्द किये गए।