नवीन शर्मा की रिपोर्ट
ऑपरेशन मुक्ति- भिक्षा नहीं, शिक्षा दें।
Support to educate a child.
पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड, अशोक कुमार की पहल पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यशवंत चौहान जनपद पौड़ी गढ़वाल के नेतृत्व में, अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार शेखर चंद सुयाल व क्षेत्राधिकारी कोटद्वार/ नोडल अधिकारी गणेश लाल कोहली के निकट निर्देशन में एवम सुमनलता ahtu, कोटद्वार के प्रभार में 02 माह के लिए प्रदेश स्तर पर चलाए जा ऑपरेशन मुक्ति इस अभियान की थीम भिक्षा नहीं शिक्षा दें व support to educate a chaild है।
आज दिनांक 5.8.2022 को जनपद पौड़ी गढ़वाल की ऑपरेशन मुक्ति टीम के द्वारा कोटद्वार कस्बे में ऐसे बालक और बालिकाओं को जो भीख मांगते है या कवाड़ आदि चुगते है या जबरन कोई अपने यहां किसी दुकान आदि पर काम कराते है आदि, के संबंध में अलग- अलग स्थानों पर जाकर तलाश करते हुए ऐसे बालकों के परिजनों से मुलाकात की गई जो खुद भी कूड़ा चुगते है और उनके बालक भी अपने परिवार का सहयोग करते है।
इन सभी बालकों के परिजनों को शिक्षा के महत्व को बताया गया तो यह लोग अपने बालकों को स्कूल भेजने को तैयार हो गए,लेकिन अपनी आर्थिक स्थति को कमजोर बताते हुए थोड़ी असहमति भी जाहिर की गई।
पौड़ी उत्तराखंड टीम के उपनिरीक्षक कृपाल सिंह और cwc के विमल ध्यानी तथा राजकीय प्राथमिक विद्यालय नंबर 11, गाड़ी घाट,कोटद्वार की प्रिंसिपल विजय लक्ष्मी रावत के द्वारा बालकों की पढ़ाई के लिए सरकारी योजना,जैसे फीस माफ,किताब मुफ्त, मध्यांतर में खाना आदि तथा इसके अतिरिक्त जिस बालक के पिता या माता जी नहीं है। उनके लिए अलग से सरकारी सुविधा से अवगत कराया गया।
इस पर बालकों के परिजन अपने बालकों को स्कूल भेजने के लिए राजी हो गए।
स्कूल के बालकों के साथ बस्ती के आस – पास एक छोटी रैली निकलवाकर उस रैली में बालकों से कुछ स्लोगन जैसे:-
भिक्षा नहीं, शिक्षा दो।
हमे भीख नहीं,किताब चाहिए।
ऑपरेशन मुक्ति, जिंदाबाद जिंदाबाद। आदि को बुलवाया और जो परिजन अपने बच्चों को नहीं पढ़ाते है। उनको बताया गया की देखो ये जो बच्चे पढ़ रहे है क्या आप नहीं चाहते की आपके बालक भी ऐसे ही योग्य बने। स्कूल में पढ़ने वाले बालकों को देखकर परिजन काफी प्रभाभित हुए बिना नहीं रह सके।
इस मौके पर स्कूल टीचरों में वकार अहमद, सुमन बर्थवाल,नम्रता ममगाई आदि रैली में शामिल रही।
उत्तराखंड पुलिस के ऑपरेशन मुक्ति के लिए स्थानीय जनता और सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा काफी प्रसंशा की जा रही है।
पौड़ी टीम:-
1 – उप निरीक्षक सुमनलता ahtu प्रभारी
2 – उप निरीक्षक v कृपाल सिंह
3 – कांस्टेबल आशीष बिष्ट
4 – महिला कांस्टेबल विद्या मेहता
5 – महिला कांस्टेबल कोमल राठौर
6- कांस्टेबल सज्जन सिंह
टेक्निकल टीम:-
1- उप निरीक्षक उमेश कुमार प्रभारी डीसीआरबी
2 – कांस्टेबल गौरव कुमार
3 – कांस्टेबल धीरेंद्र सिंह
4- महिला कांस्टेबल दमयंती