December 23, 2024 8:22 pm

December 23, 2024 8:22 pm

स्कूली बच्चों,अध्यापकों एवं अभिभावकों को बाल भिक्षावृत्ति के प्रति पुलिस ने किया जागरूक।

 

 

नवीन शर्मा की रिपोर्ट

“ऑपरेशन मुक्ति“ भिक्षा नहीं, शिक्षा दें”

“Support to educate a child”

भिक्षा नहीं, शिक्षा दें, व Support to educate a child की थीम पर प्रदेश भर में चलाए जा रहे दो माह के ऑपरेशन मुक्ति अभियान को सफल बनाने के क्रम में पुलिस अधीक्षक चमोली श्रीमती श्वेता चौबे महोदया के निर्देशन में गठित टीम द्वारा आज दिनाँक 6.8.2022 को जूनियर हाईस्कूल ग्वाड़ देवलधार एवं राजकीय इंटर कॉलेज बैरांगना में स्कूली बच्चों, उपस्थित स्टाफ एवं अभिभावकों को बाल भिक्षावृत्ति एवं बाल श्रम के प्रति जागरूक करते हुए अपने आस-पास बाल श्रम एवं बाल भिक्षावृत्ति एवं बाल श्रम को रोकने एवं बच्चों को शिक्षा के लिए प्रेरित कर उनके उज्ज्वल भविष्य निर्माण में सहयोग करने की अपील की गयी।

ऑपेरशन मुक्ति टीम द्वारा मंडल क्षेत्र गोपेश्वर के कुल 12 बच्चों (ग्रामसभा सिरोली में 05 बालिका, पंगरवासा क्षेत्र में नेपाली मूल के 06 व इंटर कॉलेज बैरांगना में 01 बालक) के सत्यापन की कार्यवाही कर उनके परिजनों से संपर्क कर भिक्षावृत्ति व बाल श्रम ना करवाने व शिक्षा प्रदान करने हेतु जागरूक किया गया, साथ ही बच्चों से भिक्षावृत्ति अथवा बालश्रम करवाने पर अमल में लाई जाने वाली वैधानिक कार्यवाही की जानकारी दी गयी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *