सम्पादक :- दीपक मदान
रुड़की।ढंडेरा में खोले गए पारुल क्लीनिक का मेयर गौरव गोयल,नगर आयुक्त विजयनाथ शुक्ल,सीएमएस अजय कंसल,पंडित रजनीश शास्त्री द्वारा संयुक्त रुप से फीता काटकर उद्घाटन किया गया।उद्घाटन अवसर पर बोलते हुए अतिथिगणों ने कहा कि क्लीनिक संचालक देवेंद्र कुमार त्यागी एवं डॉक्टर अभिषेक त्यागी द्वारा खोले गए इस क्लीनिक से प्रत्येक रविवार को निशुल्क जांच,उपचार तथा दवाइयां वितरित की जाएंगी,जिससे आमजन को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि आज के समय में जहां लोगों को सस्ता और अच्छा इलाज नहीं मिल पा रहा है,वहीं पारुल क्लीनिक द्वारा प्रत्येक रविवार को निशुल्क जांच के बाद उपचार किया जाएगा वह जनता के लिए तो हितकारी है,वहीं पुण्य एवं सराहनीय भी है।पंडित रजनीश शास्त्री ने मंत्रोच्चारण कर दीप प्रज्वलित किया।इस अवसर पर सीओ रुड़की विवेक कुमार,वरिष्ठ कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता,भाजपा नेता रवि राणा,बसपा नेता तेज सिंह राणा,अनिल राणा, अतुल राणा,राव फुरकान अहमद,दीपक राणा,कांग्रेस नेता उदय सिंह पुंडीर,देवेंद्र राणा,अजय वर्मा,सिद्धार्थ वर्मा,पंकज सोनकर आदि प्रमुख लोग मौजूद रहे।