December 24, 2024 8:10 am

December 24, 2024 8:10 am

चौकी प्रभारियों की गोष्ठी लेकर की मासिक अपराध समीक्षा, दिए आवश्यक दिशा निर्देश।

 

नवीन शर्मा की रिपोर्ट

आज दिनाँक 12.08.2022 को पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चौबे द्वारा पुलिस कार्यालय सभागार में अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया ।सर्वप्रथम समस्त प्रभारियों से उनके अधीन नियुक्त अधिकारी/ कर्मचारियों की समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी तथा उनका समाधान करने हेतु आश्वासन दिया गया तथा समस्त थाना प्रभारियों को अपने – अपने थानों में नियुक्त अधीनस्थ कर्मचारियों की प्रत्येक माह मीटिंग लेकर उनके कार्यों की समीक्षा करने तथा उनकी व्यक्तिगत / पारिवारिक समस्याओं को सुनते हुए उनका त्वरित समाधान किये जाने हेतु निर्देशित किया गया । इसके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थानाध्यक्षों/ प्रभारियों को निम्नलिखित दिशा-निर्देश दिये गये:-

विगत माह मे घटित अपराधों की समीक्षा करते हुये सभी को लम्बित विवेचनाओं, शिकायती प्रार्थना-पत्रों, अहकामातों, माल मुकदमाती व ऑनलाईन पोर्टलों से प्राप्त शिकायतों का नियमानुसार तत्काल निस्तारण करने के निर्देश दिये गये। आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में प्रत्येक थाना/कार्यालय में तिरंगा लगाया जाने के संबंध में सभी प्रभारियों से फीडबैक लिया गया व समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने घरों में तिरंगा लगाएं एवं साथ ही अपने आस-पड़ोस के सभी नागरिकों को इस अभियान में जुड़ने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु निर्देशित किया गया।

आगामी स्वतन्त्रता दिवस के दृष्टिगत सभी को अतिरिक्त सावधानी बरतने तथा समस्त थाना क्षेत्रों के बॉर्डर पर बैरियर लगाकर संदिग्ध व्यक्ति,वस्तु व वाहनों की सघन चेकिंग हेतु निर्देशित किया गया। आगामी जन्माष्ठमी पर्व के दृष्टिगत सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्र में सतर्क दृष्टि रखते हुए पर्व को सकुशल व शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश निर्गत किए गए। वर्तमान में उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा चलाया गया ऑपरेशन मुक्ति अभियान की थीम भिक्षा नही शिक्षा दें के सम्बन्ध में एण्टी ह्यूमन ट्रेफिकिंग यूनिट को विभिन्न संस्थाओं के साथ समन्वय बनाकर बाल भिक्षावृत्ति व बाल श्रम में लिप्त बच्चों को चिन्हित कर उनके अभिभावकों की काउन्सलिंग कर बच्चों को शिक्षा देने हेतु उचित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया । प्रदेश में मादक पदार्थों के बढ़ते प्रचलन को नियंत्रण में रखे जाने के लिए व अवैध तस्करी की रोकथाम किए जाने हेतु एंटी नारकोटिक टास्क फोर्स(ANTF) का गठन किया गया है। उपरोक्तानुसार जिला स्तरीय ANTF का गठन कर नोडल अधिकारी के रुप में पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन नियुक्त किया गया, इसके अतिरिक्त थाना स्तर पर भी ANTF का गठन किया जाने हेतु संबंधित थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया ,थाना स्तर पर थाना प्रभारी स्वयं नोडल अधिकारी होंगे। उत्तराखण्ड पुलिस एप के संचालन के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गई तथा प्रतिदिन एप पर अपनी यूजर आई0डी0 लॉग-इन कर एप के माध्यम से प्राप्त शिकायतों (साइबर अपराध, नशा मुक्ति, यातायात सम्बन्धी, चरित्र सत्यापन, किरायेदार सत्यापन, ई-एफ0आई0आर0 आदि) पर त्वरित कार्यवाही करने व लम्बित शिकायतों का त्वरित निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया । वर्तमान में यातायात निदेशालय स्तर से चलाये जा रहे अभियान में ओवर स्पीड/रैश ड्राइविंग,शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। 1 वर्ष से अधिक लंबित विवेचनाओं के अभियान में व्यक्तिगत रुचि लेते हुए शीघ्र निस्तारित करने हेतु निर्देशित किया गया। वर्तमान समय में मानसून सीजन/बरसात के चलते सभी सतर्कता बरतने, आपदा उपकरणों को 24 घण्टे तैयारी हालात में रखने व जनसुरक्षा के दृष्टिगत भूस्खलन/ आपदा संवेदनशील क्षेत्रों पर निगरानी हेतु पुलिस बल नियुक्त करने के निर्देश दिये गये। विगत माह उत्कृष्ठ कार्य करने वाले पुलिकसकर्मियों 1- वरिष्ठ उपनिरीक्षक देवेन्द्र पंत 2- कां0 दिग्पाल सिंह 3- कां0 यतेन्द्र गुसांई को पुलिस मैन ऑफ द मंथ पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। उपरोक्त गोष्ठी में पुलिस उपाधीक्षक चमोली धन सिंह तोमर, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन नताशा सिंह, प्रतिसार निरीक्षक,निरीक्षक अभिसूचना, वाचक,एकाउन्टेन्ट सहित समस्त मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *