December 24, 2024 7:09 am

December 24, 2024 7:09 am

02 पेटी अवैध शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार।

 

नवीन शर्मा की रिपोर्ट

श्वेता चौबे पुलिस अधीक्षक चमोली के निर्देशन में चमोली पुलिस द्वारा लगातार नशे के विरुद्ध के द्वारा नशे के तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में आज दिo 13/8/2022 को कोतवाली कर्णप्रयाग के पुलिसकर्मी गस्त व शांति व्यवस्था ड्यूटी में मामूर थे तो मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक नीले रंग की स्कूटी में गौचर की तरफ से कर्णप्रयाग की तरफ शराब आ रही है इस सूचना पर पंच पुलिया के पास पुलिसकर्मियों द्वारा गौचर की तरफ से आ रही एक नीले रंग की स्कूटी UK 11A9352 पर सवार व्यक्ति को रोका और उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम किरधन सिंह पुत्र पदम सिंह निवासी रनतोली थाना गैरसैंण जिला चमोली बताया तलाशी में स्कूटी के पायदान पर रखी शराब की 2 पेटियां (12 बोतल MC dowell नंबर वन व्हिस्की व 12 बोतल सोलमेट व्हिस्की) के बरामद हुए। अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली कर्णप्रयाग में मु0अ0 आबकारी अधिनियम बनाम किरधन पंजीकृत किया गया।

पुलिस टीम
1-का0 217 संजीव कुमार कोतवाली कर्णप्रयाग
2-का0 50 मनमोहन कुकरेती कोतवाली कर्णप्रयाग

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *