सम्पादक :- दीपक मदान
भारतीय हिंदूवाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सावक मंच संयोजक चंद्रमोहन कौशिक ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि हरिद्वार एक विश्व प्रसिद्ध तीर्थ नगरी है ! हरिद्वार का धार्मिक एवं आध्यात्मिक दृष्टि से संपूर्ण विश्व में एक विशेष स्थान है !उन्होंने कहा कि बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण चिंता का विषय है कि आज हरिद्वार हरकीपैड़ी के नजदीक ही रोड़ी बेलवाला, सहित संपूर्ण पंचपुरी में अवैध शराब, स्मैक, चरस गांजे का नशा एवं ललतारो पुल से स्टेशन के बीच देह व्यापार का घिनौना धंधा तीर्थनगरी हरिद्वार की मर्यादा को तार-तार कर कलंकित करने का कार्य कर रहा है! उन्होंने कहा कि प्रशासनिक अधिकारी अवैध शराब, नशे एवं देह व्यापार के धंधे को रोकने में पूरी तरह विफल साबित हो चुके है !उन्होंने कहा कि हरिद्वार जिस तरह दिन प्रतिदिन नशे की गिरफ्त में आ रहा है यह युवाओं के भविष्य के लिए अत्यंत ही चिंता का विषय है !उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि हरिद्वार के युवाओं के भविष्य एवं तीर्थनगरी के स्वाभिमान, सम्मान, एवं मर्यादा की रक्षा के लिए हरिद्वार की जनता को एकजुट कर सड़कों पर उतर कर संघर्ष किया जाएगा!