December 23, 2024 11:59 pm

December 23, 2024 11:59 pm

संजय चोपड़ा ने कई संस्थाओं के मुख्य कार्यालय पर फहराया राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा।

सम्पादक :- दीपक मदान

हरिद्वार। 15 अगस्त 75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष, प्रदेश के लघु व्यापारी नेता संजय चोपड़ा ने प्रथम न्यू स्मार्ट वेंडिंग जोन, टैक्सी- मैक्सी यूनियन, रोड़ी बेलवाला, महिला पिंक वेंडिंग जोन, नया घाट, भीमगोड़ा, चंडीघाट, बैटरी रिक्शा यूनियन, पुरानी सब्जी मंडी इत्यादि क्षेत्रों में तिरंगा झंडा रोहण कर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। पूरे भारतवर्ष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव को देश के प्रत्येक सामाजिक व राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने देशभक्ति का परिचय देते हुए घर-घर तिरंगा अभियान के सफल आयोजन के उपरांत देश का 75 वा स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया वही लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने आधा दर्जन से अधिक संस्थाओं के मुख्य कार्यालय पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहरा कर देश भक्ति के प्रति संकल्पित करते हुए देश के प्रति एकजुटता का परिचय दिया। इस अवसर पर पूर्व मंडी अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर सभी भारतीयों ने आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव के माध्यम से देशभक्ति का परिचय देते हुए अखंड भारत की और अग्रशील किया है। उन्होंने कहा 75 वें आजादी के अमृत महोत्सव के सफल आयोजन के उपरांत 75 वा स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया है। चोपड़ा ने सभी को बधाई देते हुए कहा सभी को मिलजुल कर एकजुटता के साथ शक्ति का प्रतीक बनकर देश को आगे बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास करते हुए समर्पण भाव के साथ अग्रिम रहना चाहिए। 75 वें 15 अगस्त के ध्वजारोहण में सम्मलित हुए सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों में मनोज कुमार मंडल, जय सिंह बिष्ट, राजेंद्र पाल, मोहनलाल, योगेंद्र सिंह, प्रभात चौधरी, विरेंद्र कुमार, पंडित मनीष शर्मा, ओमप्रकाश भाटिया, राजेश खुराना, कुंवर सिंह मंडवाल, हंसराज दुआ, राजेश अरोड़ा, श्याम कुमार, कैलाश चौधरी, नईम सलमानी, तस्लीम अहमद, श्रीमती आशा देवी, मंजू पाल, सुनीता चौहान, मुन्नी देवी, सुमित्रा देवी, निशा अरोड़ा आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *