सम्पादक :- दीपक मदान
देहरादून 16 अगस्त| शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने आज विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण से उनके देहरादून स्थित शासकीय आवास पर मुलाकात की| इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष एवं शहरी विकास मंत्री के बीच प्रदेश के विकास एवं समसामयिक विषयों पर चर्चा वार्ता हुई| इस मुलाकात के दौरान शहरी विकास मंत्री ने विधानसभा अध्यक्ष को एक पौधा भेंट किया| वहीं विधानसभा अध्यक्ष ने कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र को लेकर विभिन्न मुद्दों के समाधान के लिए शहरी विकास मंत्री से विस्तार में वार्ता की| इसके अलावा विधानसभा अध्यक्ष ने नगर निगम कोटद्वार से संबंधित ट्रेचिंग ग्राउंड, एसटीपी प्लांट एवं नगर के सौंदर्यकरण सहित कई अन्य विषयों को लेकर बातचीत की| शहरी विकास मंत्री ने भी सभी मुद्दों को लेकर विधानसभा अध्यक्ष को समाधान के लिए आश्वस्त किया|