December 24, 2024 6:45 pm

December 24, 2024 6:45 pm

चोरी की मोटर साईकिल स्पलेण्डर के साथ दो शातिर चोर गिरफ्तार।

सम्पादक :- दीपक मदान

दिनांक- 16.08.2022 को वादी महताब पुत्र जान मोहम्मद ग्राम इमली खेड़ा थाना कलियर जनपद हरिद्वार द्वारा तहरीर दी गयी कि दिनांक 15.08.2022 को R.I.T कॉलेज के सामने उत्तराखंड फर्नीचर हाउस की दुकान है मैं वहां पर काम करता हूं मेरी बाइक स्पलेण्डर मोडल न0-10 रजि0 नं0- UK08R-7988 जिसको मैने दुकान के पास खड़ी कर दी थोड़ी देर बाद जब मैं अपने बाइक के पास आया तो मेरी बाइक वहां पर नही थी जिसको मैने आस-पास काफी तलाश किया परन्तु नही मिली मेरी मोटर साईकिल को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में दी गयी। जिसके आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0- 777/2022 धारा 379 भादवि पंजीकृत किया गया। जिसकी सूचना उच्चाधिकारी गणों को दी गयी। उक्त घटना के अनावरण हेतू पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, पुलिस अधीक्षक अपराध महोदय, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी मंगलौर महोदय के कुशल प्रयवेषण व प्रभारी निरीक्षक भगवानपुर महोदय के नेतृत्व में अलग-अलग पुलिस टीम का गठन किया गया। टीमो द्वारा पतारसी सुरागरसी करते हुए घटनास्थल से आने जाने वाले मार्गो के सीसीटीवी फुटैज संकलन किया गया जिससे कई महत्वपूर्ण जानकारी पुलिस टीम को प्राप्त हुई तथा क्षेत्र में मुखबिर मामूर किये गये। परिणाम स्वरुप दिनांक- 16.08.2022 को पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि दिनांक 15.08.2022 को आर.आई.टी. कॉलेज के सामने से जिन लड़को ने मो0सा0 चोरी हुई थी वह दोनो लड़के पुहाना अड्डे पर खडे हैं कहीं जाने की फिराक मे हैं तत्पश्चात पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर संतोष उर्फ सैन्डी पुत्र दिलबहादुर निवासी भागापुर तहसील मुवाना थाना हस्तीनापुर जिला मेरठ उ0प्र0 C/O ग्राम रामराज सेफपुर फ्रोजपुर थाना बेसुमा जिला मेरठ उ0प्र0 व सुरज कुमार पुत्र ललीत कुमार नि0 बचन सिंह निवासी कॉलोनी गली न0 9 थाना मण्डी जिला मुजफ्फर नगर को पुहाना अड्डे पकड़ लिया। उक्त व्यक्तियों को सख्ती से पूछताछ करने पर अभि0 संतोष उर्फ सैन्डी द्वारा बताया कि साहब हम दोनों आपस में रिश्तेदार हैं मैं लेवर का काम करता हूँ और सूरज फास्टफुट का काम करता है जिससे हमारा खर्चा नही चलता है तो फिर हम दोनो नें मोटर साईकिल चोरी की योजना बनायी। दिनांक- 15.08.22 को जब हम भगवानपुर क्षेत्र में मोटर साईकिल चोरी करने के फिराक में घूम रहे थे तो आर.आई.टी कॉलेज के सामने से एक फर्निचर वाले की दुकान के बराबर में एक काले रंग की स्प्लैण्डर मो0सा0 खड़ी थी उस समय वहां पर कोई व्यक्ति मौजूद नही था तो हमने उस मोटर साईकिल हमने चोरी करके अपनी बहन के घर सेफपुर फिरोजपुर मेरठ में खडी कर दी थी। जिसे हम आपको बरामद करा सकते है तत्पश्चात अभि0गणों को निशादेही पर मो0सा0 काले रंग स्प्लैण्डर रजि0 न0- UK08R7988 इंजन नंबर HA10EFAHG03736 व चेचिस नंबर MBLHA10EZAHG02845 के साथ से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। अभि0 को ग्राम सेफपुर फिरोजपुर मेरठ उ0प्र0 से बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई है। अभि0गणों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
नाम पता गिरफ्तार अभि0 सम्बन्धित मु0अ0सं0- 777/2022 धारा 379/411 भादवि
1- संतोष उर्फ सैन्डी पुत्र दिलबहादुर निवासी भागापुर तहसील मुवाना थाना हस्तीनापुर जिला मेरठ उ0प्र0
2- सूरज कुमार पुत्र ललीत कुमार निवासी बचन सिंह कॉलोनी गली न0 9 थाना मण्डी जिला मुजफ्फर नगर उ0प्र0
बरामद सामान का विवरण
1- स्प्लैण्डर रजि0 न0- UK08R7988 इंजन नंबर HA10EFAHG03736 व चेचिस नंबर MBLHA10EZAHG02845
पुलिस टीम का विवरण
1- अमरजीत सिंह (प्रभारी निरीक्षक) थाना भगवानपुर
2- उ0नि0 विपिन कुमार थाना भगवानपुर
3- कनि0 1558 हरदयाल थाना भगवानपुर
4- कानि0 584 देवेन्द्र सिंह थाना भगवानपुर

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नागर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

नागर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी ने दिए निर्देश