सम्पादक :- दीपक मदान
पुलिस उप-महानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय के निर्देशन, पुलिस उपाधीक्षक रुडकी महोदय के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष पिरान कलियर के कुशल नेतृत्व में थाना स्थानीय पुलिस व एडीटीएफ टीम हरिद्वार द्वारा दिनांक 17-08-22 कलियर रोड धनोरी से अभियुक्त आसिफ पुत्र शमशाद निवासी नई बस्ती कलियर जनपद हरिद्वार को 190 इंजेक्शन BUPINE BUPRENDRPHINE 2ML व 190 इंजेक्शन AVIL के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 380/ 22 धारा 8/22 एनडीपीएस का अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1. आसिफ पुत्र शमशाद निवासी नई बस्ती कलियर जनपद हरिद्वार उम्र 25 वर्ष
बरामदगी-
190 इंजेक्शन BUPINE BUPRENDRPHINE 2ML व 190 इंजेक्शन AVIL
आपराधिक इतिहास – अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
पुलिस टीम
1. थानाध्यक्ष मनोहर भणडारी
2. उ0नि0 नरेश गगवार
3. का0 1507 वीरेंद्र
4- का 94 रियाज एडीटीएस टीम हरिद्वार
5 कॉन्स्टेबल 32 देशराज एडीटीएस टीम हरिद्वार।