December 23, 2024 1:32 pm

December 23, 2024 1:32 pm

डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के आवास पर सीबीआई रेड दुर्भावना से प्रेरित :- अनिल सती।

मोनू सेठी की रिपोर्ट

आम आदमी पार्टी ने महानगर अध्यक्ष अनिल सती के नेतत्व में कल दिनाँक 19/08/2022 को दिल्ली सरकार में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के आवास पर हुई सीबीआई की रेड के विरोध में चन्द्राचार्य चौक पर प्रदर्शन कर इसे अरविंद केजरीवाल की बढ़ती लोकप्रियता और पूरे देश मे लगातार बढ़ता आप के जनाधार से घबराकर केंद्र सरकार द्वारा बदनीयती से सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का आरोप लगाया और इसे लोकतंत्र की हत्या बताया। इस अवसर पर प्रदेश उपाद्यक्ष और हरिद्वार प्रभारी नरेश शर्मा ने कहा कि आज केंद्र सरकार सरकारी मशीनरियों का दुरुपयोग कर विपक्षी नेताओं को झूठे मुकदमो में फ़साने के लिए ईडी और सीबीआई का बेवजह इस्तेमाल कर रही है। आज पूरा देश जानता है कि किस तरह गैर भाजपा राज्यों की सरकार गिराने के लिए ईडी और सीबीआई का इस्तेमाल किया जा रहा है। लोकतंत्र की हत्या खुलेआम हो रही है ।आज देश मे ही नही बल्कि पूरे विश्व मे दिल्ली सरकार के शिक्षा मॉडल की तारीफ हो रही है। प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष महिला मोर्चा हेमा भण्डारी ने कहा कि मात्र 10 सालों में दो बड़े राज्यो में आप की सरकार बनने से बीजेपी घबरा गई है और आप को आगामी लोकसभा 2024 में मुख्य चुनोती के रूप में देख रही है । केंद्र की मोदी सरकार का विकास मॉडल पूरी तरह फैल साबित हुआ है । अरविंद केजरीवाल और आप की लोकप्रियता से घबराकर ईडी और सीबीआई को हथियार बनाकर विपक्ष को खत्म करने का काम कर रही है।
महानगर अध्यक्ष अनिल सती ने कहा कि लोकतंत्र का गला घोंटने का काम केंद्र की मोदी सरकार कर रही है। देश की सर्वोच्च संस्थाओं का इस्तेमाल कर विपक्ष को खत्म करने का काम किया जा रहा है। आम आदमी पार्टी ऐसी गीदड़भभकी से डरने वाली नही है । पूरी पार्टी एकजुट है और अपने नेता के साथ खड़ी है । प्रदर्शन करने वालो मेंजिला संगठन महासचिव नवीन मारया,विधानसभा अध्यक्ष ग्रामीण संजू नारंग, विधानसभा उपाद्यक्ष मयंक गुप्ता ,अंशुल शर्मा,महासचिव खालिद हसन ,उपाद्यक्ष पवन बर्मन,सचिव, निर्वाण सैनी, जिला कार्यालय सचिव संजय गौतम , जिला सचिव अनूप मेहता अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष अकरम ,गुलशन कुमार,कमल चोपड़ा, तेजस्वी, संदीप कुमार मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *