December 24, 2024 8:32 am

December 24, 2024 8:32 am

BREAKING NEWS : शहर में फैलती संक्रामक बीमारियों के बावजूद फॉगिंग कीटनाशक दवाइयों के छिड़काव में फेल नगर निगम – सुनील सेठी।

संपादक दीपक मदान

बदहाल सफाई व्यवस्था सावन के बाद युद्ध स्तर पर सफाई व्यवस्था, फॉगिंग के दावे धरातल पर शून्य डेंगू फैलने के साथ साथ संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा बड़ा कुम्भकर्णी नींद में सोया नगर निगम हरिद्वार। मुख्य सचिव को लिखा पत्र। सामाजिक कार्यकर्ता महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर हरिद्वार नगर निगम की बदहाल सफाई व्यवस्था को पटरी पर लाने की मांग करते हुए नगर निगम हरिद्वार के अधिकारियों को निर्देशित करने की मांग की । सेठी ने पत्र में लिखा कि सावन के पश्चात हर वर्ष युद्ध स्तर पर सफाई व्यवस्था के लिए इंतजाम किए जाते थे जिसमें फॉगिंग कीटनाशक दवाइयों के छिड़काव कर शहर में संक्रामक बीमारियों, डेंगू को फैलने से रोकने के लिए इंतजाम किए जाते थे लेकिन इस वर्ष सिर्फ हवाई दावों के बीच ऐसा कोई उचित कार्य नही किया गया जो धरातल पर नजर आए जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है आने वाले कुछ दिनों बाद जगह जगह खाली मैदानों में गणेश उत्सव एवं रामलीलाओं की तैयारियों को संग़ठन तैयारियां कर रहे है जिसमे हजारों लोग रोजाना शामिल होंगे ऋषिकुल पर जन्माष्टमी के समय कोई समुचित व्यवस्था नगर निगम द्वारा नही की गई अब आने वाले दिनों में बड़े त्योहार जिनमे भीड़ का दवाब एक जगह पर रहेगा वहां सभी जगह फॉगिंग कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव होना चाहिए एवं शहर में मुख्य बाजारों,कालोनियों में खुले मैदानों में डेंगू को रोकने के लिए प्रभावी कदम निगम को उठाने चाहिए अगर जल्द व्यवस्था नही सुधारी गई तो सड़को पर उतरकर आंदोलन करने को बाध्य होंगे। मांग करने वालो में मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चौरसिया, महामंत्री नाथीराम सैनी, कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल,राजेश सुखीजा, विनोद गिरी, एस एन तिवारी, राजेश शर्मा ,भूदेव शर्मा,धर्मपाल प्रजापति,अनिल कुमार,गौरव गौतम, सुनील मनोचा,सोनू चौधरी,मनोज ठाकुर,अमित कमती, प्रवीण कुमार, राहुल कुमार, राजेश भाटिया, उमेश चौधरी, कुलदीप सिंह, पंकज कुमार रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *