December 24, 2024 7:51 am

December 24, 2024 7:51 am

मंगलौर पुलिस ने बचाई एक महिला की जान।

सम्पादक :- दीपक मदान

डायल 112 की सूचना कालर राहुल कुमार मो0न0 8279695811 सूचना दी है कि आसफनगर झाल में एक महिला कूद रही है सूचना प्राप्त होने पर तत्काल प्रभारी कोतवाली मंगलौर द्वारा आवश्यक कार्रवाई हेतु पूर्व से रवाना शुदा उ0नि0 मनोज कठैत मय का0 1541 तेजपाल मय का0 853 अरुण नेगी व म0का0 310 अनिता को मौके पर भेजा गया। मौके पर जाकर पुलिस कर्म0 गणों द्वारा महिला जिसका नाम सपना पत्नि अंकित निवासी ग्राम मुण्डलाना कोतवाली मंगलौर हरिद्वार जो कि असफ़नगर झाल में कूद रही थी। पुलिस द्वारा बमुश्किल बचाया गया। जिसके परिजनों को सूचना दी गई। परिजनों को सूचना मिलने पर परिजन तथा सपना उपरोक्त का पति अंकित पुत्र राजपाल निवासी ग्राम मण्डलाना थाने पर आया।  उनके सुपुर्द किया। परिजनों को महिला को सुपुर्द करने पर परिजनों द्वारा उत्तराखंड पुलिस का धन्यवाद अदा किया किया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *