नवीन शर्मा की रिपोर्ट
दिनांक 23.08.2022 की रात्रि को कोतवाली चमोली से चीता मोबाइल में नियुक्त कॉन्स्टेबल कंचन व होमगार्ड दीपक को स्थान बाजार तिराहा चमोली में समय करीब रात्रि 12:30 बजे पर गस्त पेट्रोलिंग के दौरान एक नाबालिग बालक उम्र करीब 14 वर्ष घूमता हुआ मिला, जिसे देखकर गश्त कर रहे पुलिस कर्मियों प्रतीत हुआ कि यह इधर उधर बिना किसी अभिभावक के घूम रहा है। बच्चे के पास जाकर उसके परिवार वालों के नाम पर पता पूछा तो वह घबराया हुआ था,और कुछ भी स्पष्ट नहीं बता पा रहा था। दोनों कर्मी उक्त बालक को थाने लेकर आए और प्यार से तस्सली देकर पूछा तो बच्चे ने अपना नाम सौरभ(काल्पनिक नाम) उम्र 14 वर्ष बताया। जिस पर उक्त कर्मियों द्वारा तत्काल सौरभ के परिजनों को संपर्क कर कोतवाली चमोली में बुलाकर सौरभ उपरोक्त को उसके परिजन पिता व घर के अन्य परिजनों के सकुशल सुपुर्द किया गया।परिजनों द्वारा पुलिस की कार्यवाही की प्रशंशा करते हुए पुलिस द्वारा किये गए सहयोग के लिए धन्यवाद देकर आभार व्यक्त किया।