बदहाल सफाई व्यवस्था फैलती संक्रामक बीमारियों , डेंगू की रोकथाम को प्रभावी कदम न उठाएं जाने को लेकर नगर निगम के खिलाफ सड़को पर उतरे महानगर व्यापार मंडल के सामाजिक कार्यकर्ता। सामाजिक कार्यकर्ता महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी के नेतृत्व में मायापुर पर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सड़को पर उतरकर नगर निगम को कार्यप्रणाली पर रोष जताते हुए उतराखण्ड के मुख्यमंत्री से गैर जिम्मेदार अधिकारियों को कार्यमुक्त करने एवं निष्क्रिय बोर्ड को भंग करने की मांग की। सेठी ने कहा कि जिस प्रकार शहरवासियों की सुविधाओं को बने नगर निगम की कार्यशैली है ऐसे बोर्ड को भंग कर देना चाहिए । दुर्भाग्य की बात है कि इस समय गंदगी में खुले मैदानों में जगह जगह रुके पानी में कीटनाशक मच्छरों एवं डेंगू के फैलने का खतरा बना हुआ है डेंगू के मरीज ओर लार्वा जगह जगह मिल रहा है वायरल फैल रहा है उसके बावजूद नगर निगम द्वारा कही भी फॉगिंग कीटनाशक दवाइयों के छिड़काव खुले मैदानों में फैली गंदगी को दूर करने के कोई प्रभावी कदम नही उठाये जा रहे सिर्फ झूठे दावों तक नगर निगम का कार्य हवाई साबित हो रहा है। उल्टा नगर निगम में ही कही जगह पानी भरा हुआ है जो डेंगू को न्यौता दे रहा है नगर निगम की निष्क्रिय कार्यप्रणाली जनता पर भारी पड़ रही है जिसे अब बर्दाश्त नही किया जाएगा शहर की जनता की आवाज मुख्यमंत्री तक पोहचाने को आज सड़को पर उतरा गया है अगर जल्द व्यवस्था नही सुधरी तो नगर निगम के खिलाफ चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किया जाएगा। महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चौरसिया एवं महामंत्री नाथीराम सैनी ने कहा कि आने वाले दिनों में गणेश उत्सव एवं रामलीला को जगह जगह आयोजन किये जायेंगे वहां निगम द्वारा अगर सफाई व्यवस्था फॉगिंग को प्रभावी कदम नही उठाये गए तो शहर में संक्रामक बीमारियों एवं डेंगू को बढ़ने से नही रोका जा सकेगा जिसका जिम्मेदार नगर निगम होगा जो समय रहते कोई प्रभावी कार्यवाही नही कर पाया अगर नगर निगम को ऐसे ही अपनी व्यवस्थाये चलानी है जो जनता पर भारी पड़े तो ऐसे निगम को भंग कर देना चाहिए जिसकी मांग हम मुख्यमंत्री से करते है विरोध जताने वालो में मुख्य रूप से कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष सुनील मनोचा,गौरव गौतम,मनोज ठाकुर, सोनू चौधरी, उमेश चौधरी, राजेश भाटिया,