नवीन शर्मा की रिपोर्ट
पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा हरिद्वार शहर में चलाये जा रहे अभियान मादक पदार्थ/ नशीले पदार्थो में लिप्त अवैध तस्करी एवं कारोबार की रोकथाम हेतु संदिग्ध /व्यक्तियों की चैकिंग करते हुये प्रभावी कानूनी कार्यवाही करने के आदेश के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर के निर्देशन में कोतवाली नगर से बनायी गयी नारकोटिक टास्क फोर्स टीम एवं बीडीएस ,नारकोटिक सैल , एसओजी, के संयुक्त टीम द्वारा चौकी हरकीपैडी क्षेत्र में प्रभावी चैकिंग की गयी। चैकिंग में एसपीसीटी , सीओ सिटी एवं सीओ आप्स निहारिका सेमवाल भी मौजूद रहे हैं।