सम्पादक :- दीपक मदान
दिनांक 02 सितम्बर,2022
हरिद्वार। चन्द्रशेखर भट्ट, राज्य निर्वाचन आयुक्त, उत्तराखण्ड की अध्यक्षता में शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से त्रि-स्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के सम्बन्ध में, विभिन्न बिन्दुओं पर विचार-विमर्श हेतु, जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी(पं0) विनय शंकर पाण्डेय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 योगेन्द्र सिंह रावत आदि अधिकारियों की, वीसी रूम कलक्ट्रेट में, एक बैठक आयोजित हुई।
वीडियो कांफें्रसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक में त्रि-स्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल सम्पन्न कराने के सम्बन्ध में, चन्द्रशेखर भट्ट, राज्य निर्वाचन आयुक्त, उत्तराखण्ड ने निर्वाचक नामावली, नामांकन की तैयारी, संवेदनशील/अति संवेदनशील मतदान केन्द्र एवं मतदान स्थलों का चिन्हीकरण, निर्वाचन सम्बन्धी प्रपत्रों का मुद्रण, निर्वाचन सामग्री/ मतदान किट की व्यवस्था, मतपेटिकाओं की उपलब्धता, निर्वाचन अधिकारी/सहायक निर्वाचन अधिकारी, विभिन्न प्रभारी अधिकारी, मतदान/मतगणना कार्मिकों तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट/जोनल मजिस्ट्रेट की नियुक्ति एवं उनका प्रशिक्षण, सुरक्षा बलों की तैनाती, मतदान पार्टियों का रूट चार्ट, इन्टरनेट/ ब्राडबैण्ड/ ई०मेल/दूरभाष की व्यवस्था आदि के सम्बन्ध में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी(पं0) तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से विस्तृत विचार-विमर्श किया तथा दिशा-निर्देश दिये गये। वीडियो कांफें्रसिंग के दौरान मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन, अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) वीर सिंह बुदियाल, अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) पी0एल0 शाह, मुख्य शिक्षा अधिकारी के0के0 गुप्ता, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचस्थानी) आर0आर0 थपलियाल, आईओ एनआइसी यशपाल, सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।