नवीन शर्मा की रिपोर्ट
कर्तव्यनिष्ठा एवं ईमानदारी का दूसरा नाम है चमोली पुलिस कल दिनाक 08.09.22 को राजकुमार दास पुत्र भवानीचरण निवासी एनजी स्ट्रीट पुलिस स्टेशन जोरावगान कोलकाता द्वारा चौकी घाघरीया पुलिस को अपने मोबाइल फोन के खो जाने की सूचना दी, जिस पर चौकी घाघरिया पुलिस द्वारा तत्काल, सर्विलांस सैल चमोली की मदद से खोए हुए फोन की लोकेशन प्राप्त कर गोविन्दघाट में पुलना के पास घोड़ा चालकों से जानकारी की गयी तो पता चला कि उक्त फोन घोड़ा चालक जितेन्द्र निवासी मोलटा जोशीमठ को मिला है। पुलिस द्वारा घोड़ा चालक जितेन्द्र से सम्पर्क कर उक्त फोन को प्राप्त कर रात्री में गुरुद्वारा में जाकर यात्री राजकुमार दास के सुपुर्द किया गया। अपना खोया हुआ फोन वापस पाकर राजकुमार दास द्वारा चमोली पुलिस की त्वरित कार्यवाही के लिए पुलिस की कार्यप्रणाली की प्रशंसा करते हुए आभार प्रकट किया गया ।