नवीन शर्मा की रिपोर्ट
पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड, अशोक कुमार की पहल पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यशवंत चौहान जनपद पौड़ी गढ़वाल के नेतृत्व में, अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार शेखर चंद सुयाल व क्षेत्राधिकारी ,क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन कोटद्वार/ नोडल अधिकारी वैभव सैनी के निकट निर्देशन में एवम प्रभारी निरीक्षक ahtu, कोटद्वार राजेंद्र सिंह खोलिया के प्रभार में 02 माह लिए प्रदेश स्तर पर चलाए जा ऑपरेशन मुक्ति इस अभियान की थीम भिक्षा नहीं शिक्षा दें व support to educate a chaild है।
वर्तमान में ऑपरेशन मुक्ति के तहत उत्तराखंड पुलिस द्वारा ऐसे शिक्षा से वंचित बालकों को चिन्हित तथा इनके माता – पिता एवम सामाजिक कार्यकर्ता,स्कूल,कॉलेज के अध्यापक और विधार्थियों को इन बालकों का सहयोग करने के लिए उत्साहित किया जा रहा है, जो बालक या तो भीख मांग रहे है या पढ़ाई छोड़कर अन्य कोई काम कर रहे है।
आज दिनांक 8-9-22 को उत्तराखंड पौड़ी टीम के उप निरीक्षक v कृपाल सिंह,हैड कांस्टेबल योगेंद्र सिंह, कांस्टेबल मुकेश कुमार,कांस्टेबल आशीष बिष्ट,महिला कांस्टेबल रूबी चौधरी के द्वारा कोटद्वार क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर जाकर एक प्राइवेट स्कूल में बालकों का एडमिशन स्कूल मालिक और प्रबंधक द्वारा खुशी खुशी से किया गया। गाड़ी घाट क्षेत्र से जैसे ही पौड़ी ऑपरेशन मुक्ति टीम सरकारी वाहन को लेकर वापस आ ही रही थी तो एक महिला और एक बालिका पीछे से आवाज देती हुई कि रुको रुको करती हुई पास आकर बोली की मेरी बहन की लडकी है। इसकी अम्मी का इंतकाल हो गया था। इसकी नौवीं क्लास से पढ़ाई तीन साल पहले छुट गई थी।अब ये पढ़ना चाहती है। हमने सुना है कि आप ऐसे बालकों का एडमिशन करा रहे हो जिनकी पढ़ाई छुट गई है। ऑपरेशन मुक्ति टीम पौड़ी द्वारा उनके प्रश्न का जवाब देते हुए तुरंत ही उक्त महिला और बालिका को ahtu के सरकारी वाहन में बैठाकर राजकीय बालिका विद्यालय,कोटद्वार में 9वीं कक्षा में दाखिला कराया दाखिला होते ही बालिका और उसकी खाला/मौसी के चेहरे पर मुस्कान आ गई। दाखिले के बाद बालिका को सकुशल इसके घर छोड़ा गया।
अलग अलग स्कूलों में आज 04 बालक और बालिकाओं का दाखिला कराया गया।