December 25, 2024 12:35 pm

December 25, 2024 12:35 pm

नशा मुक्त देवभूमि अभियान के तहत की जा रही कार्यवाही में 02 शराब तस्कर गिरफ्तार।

नवीन शर्मा की रिपोर्ट

जनपद हरिद्वार में पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी मंगलौर के कुशल पर्यवेषण व प्रभारी निरीक्षक भगवानपुर के नेतृत्व में थाना भगवानपुर क्षेत्र में निरोधात्मक कार्यवाही के अन्तर्गत अलग-अलग जगहों पर अवैध देशी शराब की धर पकड़ हेतु लगातार की जा रही छापेमारी के परिणाम स्वरूप दौराने चैकिंग दिनांक- 11.09.2022 को पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त नरेश पुत्र स्व0 फूल सिंह निवासी चुड़ियाला थाना भगवानपुर हरिद्वार हरिद्वार को 52 पव्वे अवैध देशी शराब पिकनिक मार्का को वाहन मो0सां0 स्पलेण्डर प्लस रजि0 नं0 UK08L-3065 में परिवहन करते हुए निर्माणाधीन पुल के किनारे तेज्जूपुर से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर थाना भगवानपुर पर मु0अ0 आब0 अधि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया है।
तत्पश्चात
2- पुलिस टीम को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि टकाभरी गेट भगवानपुर के पास एक व्यक्ति अवैध अंग्रेजी शराब कि बेच रहा है। सूचना पर तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर अभि0 श्यामकुमार पुत्र राम सिंह निवासी ग्राम मसाई कला थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार को टकाभरी गेट के पास भगवानपुर से 60 पव्वे अंग्रेजी शराब UK NO.1 चण्डीगढ मार्का के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर थाना भगवानपुर पर मु0 आब0 अधि0 बनाम श्याम कुमार के विरूध्द अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

पुलिस टीम का विवरणः-
1- उ0नि0 कर्मवीर सिंह (IC/OP तेज्जूपुर) थाना भगवानपुर
2- उ0नि0 शैलेन्द्र ममंगाई थाना भगवानपुर
3- का0 868 नितेश कुमार थाना भगवानपुर
4- का0 597 राकेश प्रजापति थाना भगवानपुर
5- हो0गा0 4313 रोबिन थाना भगवानपुर

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

उत्तरकाशी में पीएम श्री कमलाराम नौटियाल राजकीय आदर्श इंटर कालेज धौंतरी में वार्षिकोत्सव और पूर्व विद्यार्थी सम्मेलन का आयोजन संपन्न

उत्तरकाशी में पीएम श्री कमलाराम नौटियाल राजकीय आदर्श इंटर कालेज धौंतरी में वार्षिकोत्सव और पूर्व विद्यार्थी सम्मेलन का आयोजन संपन्न

नागर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी ने दिए निर्देश