January 11, 2025 3:28 pm

January 11, 2025 3:28 pm

नशामुक्त देवभूमि अभियान के अंतर्गत 03 अभियुक्त गिरफ्तार।

नवीन शर्मा की रिपोर्ट

नशामुक्त देवभूमि अभियान के अंतर्गत थाना खानपुर पुलिस द्वारा ड्रोन कैमरों की सहायता से छुपाकर खेतों मे लगायी गयी कच्ची शराब की दो भट्टियों की तलाश कर इन्हें चलाने वाले तीन अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार, एक फरार | अभियुक्तों द्वारा कच्ची शराब की तीव्रता बढ़ाने हेतु यूरिया रसायन का किया जा रहा था प्रयोग, जिस कारण आबकारी अधिनियम के अतिरिक्त आईपीसी की गंभीर धाराओं में मुकदमे पँजिकृत मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार की पहल पर चलाए जा रहे नशामुक्त देवभूमि के टारगेट को पूर्ण करने के अभियान के अंतर्गत हरिद्वार जनपद के दूरस्थ एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर व जनपद बिजनौर की सीमा से सटे थाना खानपुर क्षेत्रांतर्गत कच्ची शराब की रोकथाम हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा दिए गए कड़े निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी लक्सर के दिशा निर्देशन में थाना खानपुर पुलिस द्वारा कच्ची शराब के विरुद्ध निरंतर अभियान चलाये जा रहे है |

यद्यपि थाना पुलिस द्वारा निरंतर कच्ची शराब बनाने व बेचने वालों को पकड़ने के साथ ही पुराने कच्ची शराब माफियाओं के विरुद्ध गुंडा एक्ट व गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही भी की जा रही है, तथपश्चात भी थाना क्षेत्र की बड़ी सीमा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपदों से लगने एवं जंगल, नदि व वर्तमान में गन्ने की खड़ी फसल आदमकद होने के कारण कच्ची शराब बनाने वाले यदा-कदा इनका लाभ उठा जाते हैं | इसी कड़ी मे आज कच्ची शराब बनाने वालों को पकड़ने के लिए थाना खानपुर पुलिस द्वारा बनाई गई फूलप्रुफ योजना के तहत ड्रोन कैमरा का प्रयोग कर विशेष अभियान के तहत गांव में घर की छतों, गन्नों की खड़ी फसल, जंगलों, रजवाहों व अंतर्राज्यीय सीमा पर कड़ी निगरानी रखी जा रही थी | ड्रोन कैमरे द्वारा की जा रही इसी निगरानी के क्रम में आज दिनांक 12-09-2022 को थाना खानपुर पुलिस द्वारा अलग-अलग निम्नांकित दो स्थानों पर गन्ने की खड़ी फसल के बीच छिपाकर कच्ची शराब की कसीदगी हेतुँ लगायी गयी दो भट्टियों को इन्हें चलाने वाले अभि0गणों के साथ पकड़ा गया | इन दोनों घटनाक्रम में अभियुक्त गणों द्वारा कच्ची शराब की तीव्रता बढाये जाने के लिए शराब मे यूरिया का प्रयोग किया जा रहा था | व कच्ची शराब को भारी मात्रा मे अपमिश्रित किया जा रहा था।जिस पर उच्चाधिकारी गणों के निर्देशानुसार खानपुर पुलिस द्वारा कड़ी कार्रवाई करते हुए अभियुक्तों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के साथ ही आई०पी०सी० की गंभीर धाराओं में भी मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है|
बरामदगी व छापेमारी का पहला स्थान:-ग्राम- तुगलपुर खालसा, थाना खानपुर में खेत मे उपजे आदमकद गन्ने के मध्य में |
बरामदगी का विवरण:-
1- 30 लीटर अपमिश्रित कच्ची शराब अवैध ।
2- भट्टी उपकरण ।
3- शराब की तीव्रता बढ़ाने हेतु प्रयोग किए जाने वाला यूरिया रसायन।
गिरफ्तार अभियुक्त:- गगनदीप पुत्र बलविंदर, निवासी ग्राम तुगलपुर खालसा, थाना खानपुर, जनपद हरिद्वार उम्र 22 वर्ष
फरार अभियुक्त:-अभियुक्त का सगा भाई मनदीप पुत्र बलविंदर निवासी उपरोक्त जो पूर्व मे भी शराब की कसीदगी मे जेल जा चुके है।
पुलिस टीम:-
1:-उ0नि0 मनीषा नेगी, थाना खानपुर
2:- कॉन्स्टेबल सुधीर,थाना खानपुर
3:- कॉन्स्टेबल सुनील,थाना खानपुर
4:- होमगार्ड परवेज आलम,थाना खानपुर

बरामदगी व छापेमारी का द्वितीय स्थान:- ग्राम आलमपुरा मैं गन्ने के खेत में |
बरामदगी का विवरण:-
1- 20 लीटर अपमिश्रित कच्ची शराब अवैध ।
2- भट्टी उपकरण ।
3- शराब की तीव्रता बढ़ाने हेतु प्रयोग किए जाने वाला यूरिया रसायन।
गिरफ्तार अभियुक्तगण:-
1- रजवंत पुत्र टेहल सिंह निवासी ग्राम आलमपुरा थाना खानपुर उम्र 55 वर्ष
2-बलवंत पुत्र सूखा निवासी उपरोक्त
पुलिस टीम:-
1-उ0नि0 नवीन चौहान, प्रभारी चौकी गोवर्धनपुर
2- कॉन्स्टेबल अजीत तोमर, थाना खानपुर
3- कांस्टेबल अरविंद रावत, थाना खानपुर

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *